ETV Bharat / state

इस दिन से कर सकते हैं धान की रोपाई, आद्रा नक्षत्र हुआ शुरू

एमपी में आद्रा नक्षत्र शुरू हो गया है. किसान अब धान की रोपाई कर सकते हैं. साथ ही मुहूर्त के अनुसार धान रोपने से फसल भी अच्छी होती है.

sowing of paddy
धान की बुवाई
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 3:57 PM IST

जबलपुर। ज्योतिष के अनुसार आद्रा नक्षत्र 12 तारीख से शुरू हो रहा है. आद्रा नक्षत्र में आने के बाद बारिश का मौसम शुरू हो जाता है, इसलिए 12 तारीख के बाद से धान रोपने के मुहूर्त निकलना शुरू हो जाएंगे.

जानकारी देते ज्योतिष.

16 जून के बाद करें रोपाई
हिंदू पंचांग के अनुसार चतुर्थी, नवमी, चतुर्दशी और अमावस्या को रिक्ति माना जाता है. इनमें किसानों को धान का रोपन नहीं करना चाहिए. वहीं दिनों के अनुसार भी मंगलवार और शनिवार को बुवाई नहीं करनी चाहिए. इसके अलावा यदि नक्षत्रों के अनुसार देखा जाए तो विशाखा, मूल, भद्रा, रोहिणी, उत्तरा, भाद्रपद नक्षत्रों में भी बुवाई करने से वह फलदाई होती है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 16 जून, 18 जून, 20 जून, 22 जून, 23 जून और 24 जून धान रोपने के लिए अच्छे दिन माने गए हैं. यदि इन दिनों में रोपाई की जाती है, तो भविष्य में फसलों का अच्छा उत्पादन होता है.

अच्छे मानसून का अनुमान
ज्योतिष के अनुसार इस साल अच्छे मानसून का अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि बारिश खूब होगी, इसलिए धान की फसल का उत्पादन खूब होने की संभावना है.

रबी सीजन की खेती करने वाले किसान इन बातों का रखें विशेष ध्यान, जानें कृषि वैज्ञानिक की राय

खेती में समय का विशेष महत्व है, यदि सही समय पर सही मौसम में बुवाई हो तो फसल का जमाव सही होता है. फसल में रोग बीमारी नहीं लगती और यदि थोड़ी सी भी चूक कर दी जाए, तो उत्पादन पर बहुत असर पड़ता है.

जबलपुर। ज्योतिष के अनुसार आद्रा नक्षत्र 12 तारीख से शुरू हो रहा है. आद्रा नक्षत्र में आने के बाद बारिश का मौसम शुरू हो जाता है, इसलिए 12 तारीख के बाद से धान रोपने के मुहूर्त निकलना शुरू हो जाएंगे.

जानकारी देते ज्योतिष.

16 जून के बाद करें रोपाई
हिंदू पंचांग के अनुसार चतुर्थी, नवमी, चतुर्दशी और अमावस्या को रिक्ति माना जाता है. इनमें किसानों को धान का रोपन नहीं करना चाहिए. वहीं दिनों के अनुसार भी मंगलवार और शनिवार को बुवाई नहीं करनी चाहिए. इसके अलावा यदि नक्षत्रों के अनुसार देखा जाए तो विशाखा, मूल, भद्रा, रोहिणी, उत्तरा, भाद्रपद नक्षत्रों में भी बुवाई करने से वह फलदाई होती है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 16 जून, 18 जून, 20 जून, 22 जून, 23 जून और 24 जून धान रोपने के लिए अच्छे दिन माने गए हैं. यदि इन दिनों में रोपाई की जाती है, तो भविष्य में फसलों का अच्छा उत्पादन होता है.

अच्छे मानसून का अनुमान
ज्योतिष के अनुसार इस साल अच्छे मानसून का अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि बारिश खूब होगी, इसलिए धान की फसल का उत्पादन खूब होने की संभावना है.

रबी सीजन की खेती करने वाले किसान इन बातों का रखें विशेष ध्यान, जानें कृषि वैज्ञानिक की राय

खेती में समय का विशेष महत्व है, यदि सही समय पर सही मौसम में बुवाई हो तो फसल का जमाव सही होता है. फसल में रोग बीमारी नहीं लगती और यदि थोड़ी सी भी चूक कर दी जाए, तो उत्पादन पर बहुत असर पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.