जबलपुर। वर्ल्ड कप 2019 में भारत-पाकिस्तान के बीच हो रहे मैच को लेकर शहर के लोगों ने भारतीय टीम की जीत के लिए हनुमान मंदिर में अर्जी लगाई है. क्रिकेट प्रेमियों ने भगवान से कामना की गई है कि इस मैच में भारत की जीत हो और मौसम साफ रहे. फैंस का कहना है कि भारत की ऐतिहासिक जीत होगी.
⦁ वर्ल्ड कप 2019 में भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है मैच.
⦁ युवाओं ने हनुमान मंदिर में भगवान से लगाई अर्जी.
⦁ युवाओं का कहना है कि भगवान उनकी अर्जी सुनेंगे और भारत को इस मैच में अच्छी जीत मिलेगी.
⦁ फैंस ने कहा भारत की होगी ऐतिहासिक जीत.
⦁ जबलपुर के युवाओं में इस मैच को लेकर जबरदस्त जोश दिखा.
⦁ मैच के मद्देनजर जबलपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.