ETV Bharat / state

शराब चोरी करते दो SI-दो आरक्षक CCTV में कैद, हुए निलंबित

जबलपुर में शराब चोरी करते हुए चार आबकारी विभाग के चार कर्मचारी CCTV में कैद हो गए हैं. CCTV फुटेज सामने आने के बाद दो SI और दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है.

four officers stealing liquor
शराब चोरी करते CCTV में कैद कर्मचारी
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 9:47 PM IST

जबलपुर। शराब माफियाओं पर लगाम लगाने वाले आबकारी विभाग के कर्मचारी ही अब शराब चोरी में शामिल हो गए हैं. हाल ही में संस्कारधानी जबलपुर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रात के अंधेरे में आबकारी विभाग के चार कर्मचारी शराब चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं. ये घटना CCTV में कैद हुई है, जिसके आधार पर आबकारी संयुक्त आयुक्त ने चारों कर्मचारियों को निलबिंत कर दिया है.

शराब चोरी करते CCTV में कैद कर्मचारी

दो SI और दो आरक्षक हुए निलंबित

आबकारी विभाग में पदस्थ दो SI और दो आरक्षक चोरी करते हुए CCTV में कैद हुए हैं. ये लोग आबकारी विभाग के गोरखपुर स्थित कंट्रोल रूम से अलमारी तोड़कर अंग्रेजी शराब की करीब 172 बॉटल चुरा रहे थे. वारदात 29 जनवरी की रात की बताई जा रही है. हैरानी की बात ये है कि चोरी में शामिल दोनों SI 27 जनवरी को ही निलंबित हो चुके थे.

अब होगी चोरी की FIR कर्मचारियों पर दर्ज

चोरी की जानकारी लगते ही आबकारी आयुक्त ने 6 फरवरी को दोनों आरक्षकों को भी निलंबित करते हुए FIR दर्ज करने का निर्देश दिया था. इसके बाद भी इनके खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया. जब यह मामला बढ़ा तो गोरखपुर पुलिस ने मंगलवार रात फिर चार कर्मचारियों के खिलाफ धारा 408 और 34 (2) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है.

Two constables suspended
दो आरक्षक निलंबित

आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी ने दर्ज कराई शिकायत

गोरखपुर थाना में आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी जीएल मरावी की ओर से मामले में शिकायत दर्ज कराई गई, पुलिस को एक पेन ड्राइव भी दी गई है, जिसमें वारदात में शामिल विभाग के दो SI नीरज दुबे और सुधीर मिश्रा सहित दो आरक्षक राकेश बोहरे और जैनेंद्र प्यासी का CCTV फुटेज है, फुटेज 29 जनवरी की रात 7.50 से रात 8.34 बजे की बीच का है. इस फुटेज में चारों आरोपी गोरखपुर थाने के पीछे स्थित आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम में प्रवेश करते हुए दिख रहे हैं.

पढ़ेंः रफ्तार का कहर, 200 मीटर घसीट ने के बाद बाइक सवार की मौत

कंट्रोल रूम प्रभारी जीएल मरावी की ओर से गोरखपुर थाना में दर्ज कराई गई है. शिकायत में बताया गया है कि चारों आरोपियों ने कोर्ट में लंबित अपराध के केस में कंट्रोल रूम के मालखाना में रखी गई 172 अंग्रेजी शराब की बॉटल अलमारी तोड़कर चोरी (खुर्द-बुर्द) की हैं. दोनों SI नीरज दुबे और सुधीर मिश्रा 27 जनवरी को ही निलंबित हो चुके हैं. अब दोनों आरक्षक राकेश बोहरे और जैनेंद्र प्यासी को 6 फरवरी को आबकारी आयुक्त ने निलंबित कर दिया है.

जबलपुर। शराब माफियाओं पर लगाम लगाने वाले आबकारी विभाग के कर्मचारी ही अब शराब चोरी में शामिल हो गए हैं. हाल ही में संस्कारधानी जबलपुर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रात के अंधेरे में आबकारी विभाग के चार कर्मचारी शराब चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं. ये घटना CCTV में कैद हुई है, जिसके आधार पर आबकारी संयुक्त आयुक्त ने चारों कर्मचारियों को निलबिंत कर दिया है.

शराब चोरी करते CCTV में कैद कर्मचारी

दो SI और दो आरक्षक हुए निलंबित

आबकारी विभाग में पदस्थ दो SI और दो आरक्षक चोरी करते हुए CCTV में कैद हुए हैं. ये लोग आबकारी विभाग के गोरखपुर स्थित कंट्रोल रूम से अलमारी तोड़कर अंग्रेजी शराब की करीब 172 बॉटल चुरा रहे थे. वारदात 29 जनवरी की रात की बताई जा रही है. हैरानी की बात ये है कि चोरी में शामिल दोनों SI 27 जनवरी को ही निलंबित हो चुके थे.

अब होगी चोरी की FIR कर्मचारियों पर दर्ज

चोरी की जानकारी लगते ही आबकारी आयुक्त ने 6 फरवरी को दोनों आरक्षकों को भी निलंबित करते हुए FIR दर्ज करने का निर्देश दिया था. इसके बाद भी इनके खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया. जब यह मामला बढ़ा तो गोरखपुर पुलिस ने मंगलवार रात फिर चार कर्मचारियों के खिलाफ धारा 408 और 34 (2) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है.

Two constables suspended
दो आरक्षक निलंबित

आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी ने दर्ज कराई शिकायत

गोरखपुर थाना में आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी जीएल मरावी की ओर से मामले में शिकायत दर्ज कराई गई, पुलिस को एक पेन ड्राइव भी दी गई है, जिसमें वारदात में शामिल विभाग के दो SI नीरज दुबे और सुधीर मिश्रा सहित दो आरक्षक राकेश बोहरे और जैनेंद्र प्यासी का CCTV फुटेज है, फुटेज 29 जनवरी की रात 7.50 से रात 8.34 बजे की बीच का है. इस फुटेज में चारों आरोपी गोरखपुर थाने के पीछे स्थित आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम में प्रवेश करते हुए दिख रहे हैं.

पढ़ेंः रफ्तार का कहर, 200 मीटर घसीट ने के बाद बाइक सवार की मौत

कंट्रोल रूम प्रभारी जीएल मरावी की ओर से गोरखपुर थाना में दर्ज कराई गई है. शिकायत में बताया गया है कि चारों आरोपियों ने कोर्ट में लंबित अपराध के केस में कंट्रोल रूम के मालखाना में रखी गई 172 अंग्रेजी शराब की बॉटल अलमारी तोड़कर चोरी (खुर्द-बुर्द) की हैं. दोनों SI नीरज दुबे और सुधीर मिश्रा 27 जनवरी को ही निलंबित हो चुके हैं. अब दोनों आरक्षक राकेश बोहरे और जैनेंद्र प्यासी को 6 फरवरी को आबकारी आयुक्त ने निलंबित कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.