जबलपुर। नया मोहल्ला में हुई मुस्लिम समुदाय की बैठक में 24 दिसंबर को सुब्बाशाह मैदान में सीएए और एनआरसी के विरोध में होने वाले कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला लिया गया है. बैठक में मंत्री लखन घनघोरिया और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए.
मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि जब मध्यप्रदेश में सीएए और एनआरसी लागू ही नहीं हो रहा, तो कार्यक्रम किस बात के लिए करना, जिसे लेकर मुस्लिम समुदाय ने अपनी सहमति जताई और कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. बता दें कि 24 दिसंबर को सुब्बाशाह मैदान में मुस्लिम समुदाय सीएए और एनआरसी के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने वाले थे.