ETV Bharat / state

PHE के रिटायर्ड अधिकारी के घर से 2 किलो सोना जब्त, करोड़ों की संपत्ति के साक्ष्य मिले - रिटायर्ड पीएचई अधिकारी के ठिकानों पर छापा

EOW ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में पीएचई से रिटायर अधिकारी सुरेश उपाध्याय के चार ठिकानों पर छापा मारा है. EOW की कार्रवाई में अब तक 10 करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हो हुआ है. फिलहास अभी ईओडब्ल्यू की कार्रवाई जारी है.

फोटो
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 1:03 PM IST

Updated : Jun 25, 2019, 6:49 PM IST

जबलपुर। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ यानी EOW जबलपुर की टीम ने बिलहरी स्थित आनंद तारा के बंगला नंबर 42 पर छापेमार कार्रवाई की है. PHE के रिटायर्ड SDO के कई कंपनियों में इन्वेस्टमेंट होने के साक्ष्य मिले हैं.

PHE से रिटायर्ड अधिकारी के 4 ठिकानों पर EOW का छापा
कंपनियों में रिटायर्ड SDO सुरेश उपाध्याय और उनके परिजनों के नाम से पर निवेश किया गया है. डॉल्फिन इंडिया ,वीनस इंडिया ,आदित्य इंफ्रा और गंगा फूड्स कंपनी में निवेश किए गए हैं. चैतन्य सिटी में 150 से अधिक प्लॉट्स के भी सबूत मिले हैं. 30 एकड़ जमीन ,2 किलो सोना भी जब्त किया गया है. अब तक करीब 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा हो चुका है. कुल संपत्ति का अभी आंकलन जारी है.

ईओडब्ल्यू को सूचना मिली थी कि पीएचई से रिटायर अधिकारी सुरेश उपाध्याय के पास आय से अधिक संपत्ति है. EOW के डीएसपी राज्यवर्धन माहेश्वरी के नेतृत्व में टीम ने सुरेश उपाध्याय के घर पर दबिश दी है. फिलहाल जांच जारी है. कार्रवाई में करोड़ों की काली कमाई उजागर हो सकती है.

EOW की टीम ने बिलहरी स्थित सुरेश उपाध्याय के घर सहित 4 जगहों पर छापा मारा है. मंगलवार सुबह से ही EOW की टीम सुरेश उपाध्याय के पैतृक निवास बीटा कजरवारा सहित सिविल लाइन कार्यालय में जांच कर रही है.

अबतक की जांच में ईओडब्ल्यू को करोड़ों रुपए की आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिली है. जब EOW की टीम ने छापा मारा, तो उस समय सुरेश उपाध्याय का परिवार सो रहा था. सुरेश उपाध्याय का बिलहरी में जिस जगह बंगला है, उसकी कीमत ही करोड़ों में है. इसके अलावा उपाध्याय के पास 6 से ज्यादा फोरव्हीलर वाहन भी मिले हैं. EOW की जांच टीम ने पाया कि पीएचई से रिटायर अधिकारी सुरेश उपाध्याय ने अपनी काली कमाई पत्नी, बेटे और बेटी के नाम भी की है. EOW ने न्यायालय से वारंट लेकर सुरेश उपाध्याय के घर पर छापा मारा है.

जबलपुर। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ यानी EOW जबलपुर की टीम ने बिलहरी स्थित आनंद तारा के बंगला नंबर 42 पर छापेमार कार्रवाई की है. PHE के रिटायर्ड SDO के कई कंपनियों में इन्वेस्टमेंट होने के साक्ष्य मिले हैं.

PHE से रिटायर्ड अधिकारी के 4 ठिकानों पर EOW का छापा
कंपनियों में रिटायर्ड SDO सुरेश उपाध्याय और उनके परिजनों के नाम से पर निवेश किया गया है. डॉल्फिन इंडिया ,वीनस इंडिया ,आदित्य इंफ्रा और गंगा फूड्स कंपनी में निवेश किए गए हैं. चैतन्य सिटी में 150 से अधिक प्लॉट्स के भी सबूत मिले हैं. 30 एकड़ जमीन ,2 किलो सोना भी जब्त किया गया है. अब तक करीब 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा हो चुका है. कुल संपत्ति का अभी आंकलन जारी है.

ईओडब्ल्यू को सूचना मिली थी कि पीएचई से रिटायर अधिकारी सुरेश उपाध्याय के पास आय से अधिक संपत्ति है. EOW के डीएसपी राज्यवर्धन माहेश्वरी के नेतृत्व में टीम ने सुरेश उपाध्याय के घर पर दबिश दी है. फिलहाल जांच जारी है. कार्रवाई में करोड़ों की काली कमाई उजागर हो सकती है.

EOW की टीम ने बिलहरी स्थित सुरेश उपाध्याय के घर सहित 4 जगहों पर छापा मारा है. मंगलवार सुबह से ही EOW की टीम सुरेश उपाध्याय के पैतृक निवास बीटा कजरवारा सहित सिविल लाइन कार्यालय में जांच कर रही है.

अबतक की जांच में ईओडब्ल्यू को करोड़ों रुपए की आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिली है. जब EOW की टीम ने छापा मारा, तो उस समय सुरेश उपाध्याय का परिवार सो रहा था. सुरेश उपाध्याय का बिलहरी में जिस जगह बंगला है, उसकी कीमत ही करोड़ों में है. इसके अलावा उपाध्याय के पास 6 से ज्यादा फोरव्हीलर वाहन भी मिले हैं. EOW की जांच टीम ने पाया कि पीएचई से रिटायर अधिकारी सुरेश उपाध्याय ने अपनी काली कमाई पत्नी, बेटे और बेटी के नाम भी की है. EOW ने न्यायालय से वारंट लेकर सुरेश उपाध्याय के घर पर छापा मारा है.

Intro:जबलपुर
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जबलपुर की टीम ने आज बिलहरी स्थित आनंद तारा के बंगला नंबर 42 पर छापामार कार्रवाई की है। ईओडब्ल्यू को सूचना मिली थी कि पीएचई से रिटायर हुए अधिकारी सुरेश उपाध्याय के पास आय से अधिक सम्पति है जिसके बाद आज डीएसपी राज्यवर्धन माहेश्वरी के नेतृत्व में टीम ने सुरेश उपाध्याय के घर पर दबिश देकर जाँच शुरू की।eow की टीम ने बिलहरी स्थित उपाध्याय के घर सहित चार स्थानों में छापा मारा है।


Body:आज सुबह से ही eow की टीम ने सुरेश उपाध्याय के पैतृक निवास बीटा कजरवारा सहित सिविल लाइन मैं उनके कार्यालय में कार्यवाही कर रही है। अभी तक की जांच में ईओडब्ल्यू को करोड़ों रुपए की आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिली है।आज जब eow की टीम ने उनके घर पर छापा मारा तो उस समय उनका परिवार आराम से सो रहा था।सुरेश उपाध्याय का बिलहरी में जिस जगह बंगला है उसकी कीमत ही करोड़ो में है इसके अलावा 6 से ज्यादा फोर व्हीलर गाड़िया भी सुरेश के पास मिली है।


Conclusion:अभी तक कि जांच में eow ने पाया है कि पीएचई से रिटायर अधिकारी सुरेश उपाध्याय ने अपनी काली कमाई पत्नी,बेटे और बेटी के नाम भी की है।eow ने आज न्यायालय से वारंट लेकर सुरेश उपाध्याय के घर पर छापा मारा है।हालांकि अभी तक कितनी काली कमाई सुरेश उपाध्याय के पास से मिली है इसका पूरी तरह से खुलासा eow ने नही किया है।
बाईट.1-राज्यवर्धन माहेष्वरी.....डीएसपी,eow
डी लाइव.....
Last Updated : Jun 25, 2019, 6:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.