जबलपुर। देश भर में हो रही बिजली कटौती की समीक्षा करने जबलपुर पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह 2 दिन तक विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ रहेंगे. ऊर्जा मंत्री ने जिले के जनप्रतिनिधियों से हो रही बिजली कटौती को लेकर जानकारी ली तो वहीं ऊर्जा मंत्री बिजली विभाग के अधिकारियों से भी जल्द चर्चा करेंगे.
बिजली कटौती से घिरे ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि अघोषित बिजली कटौती प्रदेश में कहीं भी नहीं हो रही है. जहां कहीं भी अगर मेंटेनेंस को लेकर बिजली बंद की जा रही है तो पहले उसका प्रचार-प्रसार किया जाता है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें तो हर जगह कटौती दिख रही है. कहीं तार टूट जाए तो कटौती, डीपी जल जाए तो वो भी अघोषित कटौती. बीजेपी जनता को लगातार गुमराह कर रही है.
उधर बीजेपी द्वारा निकाली जा रही चिमनी यात्रा पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की चिमनी युग में कभी भी वापसी नहीं होगी और न ही भाजपा अपने मंसूबे में सफल होगी. मध्यप्रदेश की जनता को विश्वास दिलाते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आपके घरों पर अच्छी लाइट जलेगी और अच्छी दरों पर मिलेगी.