जबलपुर(jabalpur)। जिले में बारिश ने बिजली (bijli poll)विभाग की पोल खोलकर रख दी है. बिजली के तारों पर सरकार करोड़ रुपये खर्च करती है.लेकिन बिजली विभाग(bijli vibhag) की लापरवाही के कारण बरसात के मौसम में यह खंभे टेढ़े हो जाते है.जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
बारिश के मौसम में खुली बिजली विभाग की पोल
बरसात में लोगों को बिजली आसानी से मिल सके और उनके घरों में उजाला हो सके. जबलपुर के ग्रामीण इलाकों में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है. बारिश के कारण गांव में बिजली के खंभे टेढ़े हो जाते हैं. पानी गिरने से यह खंभे गिर भी सकते हैं और इससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है. सवाल करने पर विभाग के अधिकारी दलील देते हैं कि मेंटेनेंस का काम अभी जारी है.
MP में सक्रिय हुआ मानसून, अगले 24 घंटे हल्की बारिश के आसार
करंट लगने का बना रहता है डर
कटंगी इलाके के गांव में बारिश के कारण खंभे टेढ़े हो गए हैं. कहीं तार टूट रहे हैं. तो कहीं तार जमीन तक झूल रहे हैं. कभी भी ग्रामीण हादसे का शिकार हो सकते हैं.सवाल करने पर बिजली विभाग मरम्मत का हवाला देकर मामले की लीपापोती करती है. इसके पहले भी बिजली विभाग की लापरवाही से हादसे हो चुके हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों से शिकायत भी की गई लेकिन अधिकारियों की तरफ से गोलमाल जवाब मिलता है. बोरिया गांव की सब स्टेशन के अधिकारी का कहना है कि मेंटेनेंस किया जा रहा है 15 जून के पहले मेंटेनेंस कर लिया जाता है.