ETV Bharat / state

पैसों के लेन-देन का विवाद, कपड़ा व्यापारी घर से गायब - Dispute due to money transaction

जबलपुर शहर के कपड़ा व्यापारी प्रभात जैन घर से बिना बताए गायब हो गए. उनके भाई प्रवीण जैन ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामला डेढ़ करोड़ के लेनदेन का बताया जा रहा है.

Trader missing due to rupee dispute
रूपये के विवाद के चलते व्यापारी लापता
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 9:16 AM IST

Updated : Dec 2, 2019, 11:04 AM IST

जबलपुर। शहर के यादव कालोनी का एक कपड़ा व्यापारी लापता हो गया था, जो वापिस घर आ गया है. लार्डगंज थाना प्रभारी मधुर पटेरिया ने बताया कि गंजीपुरा निवासी प्रवीण जैन ने अपने भाई प्रभात की लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. प्रवीण ने कहा कि हमारा गारमेंट का काम है, जिसके पार्टनर सिद्धार्थ जैन और उसके पिता थे. डेढ़ करोड़ रूपये के लेन-देन को लेकर प्रभात का सिद्धार्थ और उसके पिता से वाद-विवाद हो गया.

रूपये के विवाद के चलते व्यापारी लापता

जिस कारण प्रभात जैन रात 8:30 बजे घर से बिना बताये कहीं चला गया था. काफी तलाश करने पर जब उसके बारे में कुछ पता नहीं चला, तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जांच के दौरान गुमशुदा प्रभात जैन 1 दिसम्बर को घर वापिस आकर मामले पूरी जानकारी घरवालों और पुलिस को बताई कि सिद्धार्थ जैन और उसके पिता से लिए डेढ़ करोड़ रूपये उसने वापस कर दिये हैं.

फिर भी वे लोग उससे रूपये मांग रहे थे. इसी तनाव के चलते वह घर से चला गया और जबलपुर में ही कहीं रह रहा था. वहीं 1 दिसंबर को सिद्धार्थ जैन ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पिता वीरेन्द्र जैन पैसों के लेन-देन के विवाद के चलते बिना बताए कहीं चले गए है. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर वीरेन्द्र की तलाश शुरू कर दी है.

जबलपुर। शहर के यादव कालोनी का एक कपड़ा व्यापारी लापता हो गया था, जो वापिस घर आ गया है. लार्डगंज थाना प्रभारी मधुर पटेरिया ने बताया कि गंजीपुरा निवासी प्रवीण जैन ने अपने भाई प्रभात की लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. प्रवीण ने कहा कि हमारा गारमेंट का काम है, जिसके पार्टनर सिद्धार्थ जैन और उसके पिता थे. डेढ़ करोड़ रूपये के लेन-देन को लेकर प्रभात का सिद्धार्थ और उसके पिता से वाद-विवाद हो गया.

रूपये के विवाद के चलते व्यापारी लापता

जिस कारण प्रभात जैन रात 8:30 बजे घर से बिना बताये कहीं चला गया था. काफी तलाश करने पर जब उसके बारे में कुछ पता नहीं चला, तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जांच के दौरान गुमशुदा प्रभात जैन 1 दिसम्बर को घर वापिस आकर मामले पूरी जानकारी घरवालों और पुलिस को बताई कि सिद्धार्थ जैन और उसके पिता से लिए डेढ़ करोड़ रूपये उसने वापस कर दिये हैं.

फिर भी वे लोग उससे रूपये मांग रहे थे. इसी तनाव के चलते वह घर से चला गया और जबलपुर में ही कहीं रह रहा था. वहीं 1 दिसंबर को सिद्धार्थ जैन ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पिता वीरेन्द्र जैन पैसों के लेन-देन के विवाद के चलते बिना बताए कहीं चले गए है. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर वीरेन्द्र की तलाश शुरू कर दी है.

Intro:जबलपुर के यादव कालोनी स्थित एक कपड़ा व्यापारी घर से बिना बताए कही लापता हो गया है Body:
वही थाना प्रभारी लार्डगंज मधुर पटेरिया ने बताया कि दिनॉक 23 नवंबर को गंजीपुरा निवासी प्रवीण जैन ने सूचना दी कि उसका गारमेंट का काम है, उसे पार्टनर सिद्धार्थ जैन एवं सिद्धार्थ  जैन के पिता थे, जिनसे व्यापारिक लेन देन होता रहता था, डेढ करोड रूपये के पैसों के लेन देन को लेकर उसके भाई प्रभात जैन उर्फ गोलू उम्र 39 वर्ष का सिद्धार्थ जैन एवं सिद्धार्थ जैन के पिता से वाद-विवाद हो गया था, जिस कारण उसका भाई प्रभात जैन दिनॉक 22 नवंबर को रात 8-30 बजे घर से बिना बताये कहीं चला गया है, काफी तलाश किये कुछ पता नहीं चल रहा है, सूचना पर गुम इंसान कायम कर जांच में लिया गया।
                  दौरान जांच के गुमशुदा प्रभात जैन आज दिनॉक 1-12-19 को उपस्थित आया एवं बताया कि सिद्धार्थ जैन एवं सिद्धार्थ के पिता को उसने रूपये वापस कर दिये है, इसके बाद भी उससे रूपये मांग रहे थे,  तनाव के चलते वह घर से चला गया था जबलपुर में ही रहा कहीं बाहर नहीं गया था।
वहीं आज 1 दिसंबर को  सिद्धार्थ जैन हर्षित नगर यादव कालोनी निवाशी ने सूचना दी कि उसके पिता वीरेन्द्र जैन उम्र 59 वर्ष का प्रभात जैन से पैसों के लेन देन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते आज सुबह 4 बजे घर से बिना बताये चले गये हैं, सूचना पर गुमइंसान कायम कर गुमशुदा वीरेन्द्र जैन की तलाश पतासाजी जारी है।

बाइट - दीपक मिश्रा सीएसपी लार्डगंजConclusion:बहरहाल पुलिस का कहना है गुम इंसान कायम कर इनकी तलाश की जा रही है मिलने के बाद ही इस मामले मे पटाक्षेप किया जाएगा।
Last Updated : Dec 2, 2019, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.