ETV Bharat / state

अन्नपूर्णा वेयरहाउस में जिला प्रशासन का छापा, 400 क्विंटल पुरानी धान जब्त

जबलपुर के गोशलपुर में पुरानी धान को बेचने का का मामला सामने आया है. सिहोरा तहसील के अन्नपूर्णा वेयर हाउस में औचक निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अमले ने 400 क्विंटल पुरानी धान जब्त की है. प्रशासनिक अमले ने धान को जब्त करते हुए इसके सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं.

400 quintal old paddy seized in Jabalpur
400 क्विंटल पुरानी धान जब्त जबलपुर
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 4:23 AM IST

जबलपुर। समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू हुए अभी दो दिन ही बीते थे कि बिचौलियों ने अपना काम शुरू कर दिया. जबलपुर के गोशलपुर में पुरानी धान को बेचने का का मामला सामने आया है. सिहोरा तहसील के अन्नपूर्णा वेयर हाउस में औचक निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अमले ने 400 क्विंटल पुरानी धान जब्त की है. प्रशासनिक अमले ने धान को जब्त करते हुए इसके सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं.

यह है पूरा मामला

400 क्विंटल पुरानी धान जब्त

जानकारी के मुताबिक उपार्जन व्यवस्था का अनुचित लाभ उठाने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर सिहोरा एसडीएम चंद्र प्रताप गोहिल और तहसीलदार राकेश चौरसिया ने गुरुवार को औचक निरीक्षण के लिए गोसलपुर के पास स्थित अन्नपूर्णा वेयरहाउस पहुंचे. निरीक्षण के दौरान अन्नपूर्णा वेयरहाउस के पास अवैध रूप से धान रखी हुई थी. निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई कि यह धान पुरानी है.

संजय यादव की बताई जा रही है पुरानी धान

प्रशासन के मुताबिक पुरानी धान किसी संजय यादव नाम के युवक की बताई जा रही है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह युवक व्यापारी या बिचौलिया है, जिसने पुरानी धान को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए पहले से ही पुरानी धान का स्टॉक रख दिया था और अब उसकी तैयारी नई धान में पुरानी धान मिलाकर बेचने की तैयारी थी.

400 क्विंटल पुरानी धान, कीमत 720000 रुपये

जब्त की गई धान करीब 400 क्विंटल बताई जा रही है, जिसकी कीमत 7 लाख 20 हजार रुपये के आसपास है. समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत से ही बिचौलिए और व्यापारी पुरानी धान को बेचने के लिए सक्रिय हो गए हैं. इतनी पुरानी धान संबंधित व्यापारी या बिचौलिए के पास कहां से आई यह जांच का विषय है.

जांच के लिए भेजे गए धान के सैंपल

प्रशासनिक अधिकारियों ने पंचनामा कर मौके से जब्त की गई करीब 400 क्विंटल पुरानी धान के सैंपल जांच के लिए भेजा हैं. प्लास्टिक की बोरियों में रखी हुई यह धान समर्थन मूल्य पर बेचकर बिचौली और व्यापारी लंबा मुनाफा कमा लेती यदि समय रहते प्रशासनिक अमले ने इस धान को न पकड़ा होता.

जबलपुर। समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू हुए अभी दो दिन ही बीते थे कि बिचौलियों ने अपना काम शुरू कर दिया. जबलपुर के गोशलपुर में पुरानी धान को बेचने का का मामला सामने आया है. सिहोरा तहसील के अन्नपूर्णा वेयर हाउस में औचक निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अमले ने 400 क्विंटल पुरानी धान जब्त की है. प्रशासनिक अमले ने धान को जब्त करते हुए इसके सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं.

यह है पूरा मामला

400 क्विंटल पुरानी धान जब्त

जानकारी के मुताबिक उपार्जन व्यवस्था का अनुचित लाभ उठाने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर सिहोरा एसडीएम चंद्र प्रताप गोहिल और तहसीलदार राकेश चौरसिया ने गुरुवार को औचक निरीक्षण के लिए गोसलपुर के पास स्थित अन्नपूर्णा वेयरहाउस पहुंचे. निरीक्षण के दौरान अन्नपूर्णा वेयरहाउस के पास अवैध रूप से धान रखी हुई थी. निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई कि यह धान पुरानी है.

संजय यादव की बताई जा रही है पुरानी धान

प्रशासन के मुताबिक पुरानी धान किसी संजय यादव नाम के युवक की बताई जा रही है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह युवक व्यापारी या बिचौलिया है, जिसने पुरानी धान को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए पहले से ही पुरानी धान का स्टॉक रख दिया था और अब उसकी तैयारी नई धान में पुरानी धान मिलाकर बेचने की तैयारी थी.

400 क्विंटल पुरानी धान, कीमत 720000 रुपये

जब्त की गई धान करीब 400 क्विंटल बताई जा रही है, जिसकी कीमत 7 लाख 20 हजार रुपये के आसपास है. समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत से ही बिचौलिए और व्यापारी पुरानी धान को बेचने के लिए सक्रिय हो गए हैं. इतनी पुरानी धान संबंधित व्यापारी या बिचौलिए के पास कहां से आई यह जांच का विषय है.

जांच के लिए भेजे गए धान के सैंपल

प्रशासनिक अधिकारियों ने पंचनामा कर मौके से जब्त की गई करीब 400 क्विंटल पुरानी धान के सैंपल जांच के लिए भेजा हैं. प्लास्टिक की बोरियों में रखी हुई यह धान समर्थन मूल्य पर बेचकर बिचौली और व्यापारी लंबा मुनाफा कमा लेती यदि समय रहते प्रशासनिक अमले ने इस धान को न पकड़ा होता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.