जबलपुर। प्रदेश में पशु क्रूरता के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. राजधानी भोपाल के बाद अब संस्कारधानी जबलपुर में भी पशु क्रूरता का एक मामला सामने आया है, जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो में तीन लड़के एक मूक जानवर कुत्ते को पकड़कर नदी में फेंकते नजर आ रहे हैं. इन लड़कों की बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये वीडियो जबलपुर के लमेहटाघाट का बताया जा रहा है. जिसमें कुछ लड़के एक जानवर पर अपनी बहादुरी दिखा रहे हैं. इन लड़कों ने पहले तो बेजुबान कुत्ते को पकड़ा और फिर मौज-मस्ती के लिए उसे पुल से तेज पानी के बहाव के बीच फेंक दिया. ऐसे में कुत्ते की जान भी जा सकती थी, हालांकि वो किसी तरह बच गया.
यह वीडियो आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद से अब पशु प्रेमियों में काफी गुस्सा है. उन्होंने जिला प्रशासन पर सवाल उठाते हुए असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पशु प्रेमियों का कहना है कि जिन भी लड़कों ने इस तरह का क्रूरता पूर्वक कांड किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए.