ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इस रूट पर करना है सफर तो पढ़ लें यह खबर

पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक जबलपुर मण्डल के कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर डबल लाइन (construction work on rail line in mp) को जोड़ने का काम चल रहा है.

mp railway news
एमपी रेलवे न्यूज
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 11:00 PM IST

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) ने ट्रेने में प्री नॉन इंटरलॉकिंग या नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते तीनों ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक जबलपुर मण्डल के कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर डबल लाइन (construction work on rail line in mp) को जोड़ने का काम चल रहा है. इसके साथ ही सलहना, पिपरियाकलां एवं खन्ना बंजारी स्टेशनों पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग या नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है. इस वजह से पश्चिम मध्य रेलवे ने प्रारंभ होने वाली ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है.

प्री नॉन इंटरलॉकिंग या नॉन इंटरलॉकिंग कार्य

  • खन्ना बंजारी स्टेशन पर 27 जनवरी से लेकर 10 फरवरी तक काम चलेगा.
  • पिपरियाकलां स्टेशन पर 27 से लेकर 30 जनवरी तक होगा. इसके बाद नौ और दस फरवरी को इंटर लॉकिंग का काम होगा.
  • सलहना स्टेशन पर 31 जनवरी से लेकर 10 फरवरी तक कार्य किया जाना है.

इन गाड़ियों को किया गया है निरस्त

  • गाड़ी संख्या 06623/06624 कटनी-बरगवां-कटनी मेमू ट्रेन
    गाड़ी संख्या 06623 कटनी से बरगवां मेमू ट्रेन 27 जनवरी से 10 फरवरी तक 15 ट्रिप निरस्त रहेगी. इसके साथ ही वापसी गाड़ी संख्या 06624 बरगवां से कटनी मेमू ट्रेन 27 जनवरी से 10 फरवरी तक 15 ट्रिप अपने प्रारंभिक स्टेशन से ही निरस्त रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 22165/22166 भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 22165 भोपाल से सिंगरौली एक्सप्रेस 29 जनवरी से 09 फरवरी तक 4 ट्रिप अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. इसके साथ ही वापसी में गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली से भोपाल एक्सप्रेस एक फरवरी से 10 फरवरी तक 4 ट्रिप अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 22167/22168 सिंगरौली-निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली से निजामुद्दीन एक्सप्रेस 30 जनवरी से 06 फरवरी तक 2 ट्रिप और वापसी में गाड़ी संख्या 22168 निजामुद्दीन से सिंगरौली एक्सप्रेस दिनांक 31 जनवरी से 07 फरवरी तक 2 ट्रिप अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

बिलासपुर से अनूपपुर और इंदौर जाने वाली भी कई ट्रेनें रद्द

  • 30 जनवरी को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18257 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 29 जनवरी को चिरमिरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 30 जनवरी को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 29 जनवरी को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18233 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 29 जनवरी को बरौनी से चलने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 30 जनवरी को गोंदिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

राई से पद्मश्री तकः पंडित रामसहाय पांडे ने बुंदेलखंड के बदनाम नृत्य को दिलाया सम्मान

देरी से रवाना होगी ये गाड़ियां
29 जनवरी को पुरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस दो घंटे देरी से रवाना होगी.

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) ने ट्रेने में प्री नॉन इंटरलॉकिंग या नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते तीनों ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक जबलपुर मण्डल के कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर डबल लाइन (construction work on rail line in mp) को जोड़ने का काम चल रहा है. इसके साथ ही सलहना, पिपरियाकलां एवं खन्ना बंजारी स्टेशनों पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग या नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है. इस वजह से पश्चिम मध्य रेलवे ने प्रारंभ होने वाली ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है.

प्री नॉन इंटरलॉकिंग या नॉन इंटरलॉकिंग कार्य

  • खन्ना बंजारी स्टेशन पर 27 जनवरी से लेकर 10 फरवरी तक काम चलेगा.
  • पिपरियाकलां स्टेशन पर 27 से लेकर 30 जनवरी तक होगा. इसके बाद नौ और दस फरवरी को इंटर लॉकिंग का काम होगा.
  • सलहना स्टेशन पर 31 जनवरी से लेकर 10 फरवरी तक कार्य किया जाना है.

इन गाड़ियों को किया गया है निरस्त

  • गाड़ी संख्या 06623/06624 कटनी-बरगवां-कटनी मेमू ट्रेन
    गाड़ी संख्या 06623 कटनी से बरगवां मेमू ट्रेन 27 जनवरी से 10 फरवरी तक 15 ट्रिप निरस्त रहेगी. इसके साथ ही वापसी गाड़ी संख्या 06624 बरगवां से कटनी मेमू ट्रेन 27 जनवरी से 10 फरवरी तक 15 ट्रिप अपने प्रारंभिक स्टेशन से ही निरस्त रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 22165/22166 भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 22165 भोपाल से सिंगरौली एक्सप्रेस 29 जनवरी से 09 फरवरी तक 4 ट्रिप अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. इसके साथ ही वापसी में गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली से भोपाल एक्सप्रेस एक फरवरी से 10 फरवरी तक 4 ट्रिप अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 22167/22168 सिंगरौली-निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली से निजामुद्दीन एक्सप्रेस 30 जनवरी से 06 फरवरी तक 2 ट्रिप और वापसी में गाड़ी संख्या 22168 निजामुद्दीन से सिंगरौली एक्सप्रेस दिनांक 31 जनवरी से 07 फरवरी तक 2 ट्रिप अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

बिलासपुर से अनूपपुर और इंदौर जाने वाली भी कई ट्रेनें रद्द

  • 30 जनवरी को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18257 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 29 जनवरी को चिरमिरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 30 जनवरी को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 29 जनवरी को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18233 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 29 जनवरी को बरौनी से चलने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 30 जनवरी को गोंदिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

राई से पद्मश्री तकः पंडित रामसहाय पांडे ने बुंदेलखंड के बदनाम नृत्य को दिलाया सम्मान

देरी से रवाना होगी ये गाड़ियां
29 जनवरी को पुरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस दो घंटे देरी से रवाना होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.