जबलपुर। एग्जिट पोल के रुझानों को लेकर कंप्यूटर बाबा ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सभी एग्जिट पोल आगामी 23 मई को धरे के धरे रह जाएंगे. कंप्यूटर बाबा ने दावा करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री दोबारा नहीं बन पाएंगे.
मीडिया से चर्चा करते हुए कंप्यूटर बाबा ने कहा कि मैं इस तरह के एग्जिट पोल को नहीं मानता हूं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी एग्जिट पोल में तीनों राज्यों में भाजपा की सरकार बन रही थी, लेकिन जब नतीजा आया तो उसका उल्टा हुआ. कंप्यूटर बाबा ने कहा कि नरेंद्र मोदी अब भविष्य में कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे, क्योंकि 5 साल में उन्होंने जनता से सिर्फ झूठ बोला है. भाजपा ने गंगा के नाम पर राजनीति की है, जिसका उन्हें श्राप भी मिलेगा. गंगा के नाम पर बीजेपी ने कई करोड़ रुपये खर्च दिये. बीजेपी सरकार केवल मंत्री बदलते रहे, लेकिन गंगा साफ नहीं हुई.
संत समाज कहना है कि राम मंदिर नहीं तो मोदी नहीं. जनमत पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जनमत बीजेपी के पास नहीं, बल्कि कांग्रेस के साथ है. शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने उन्हें कान पकड़कर सत्ता से बाहर कर दिया है. अगर प्रदेश में बीजेपी आती भी है, तो भी शिवराज मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे.