ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता आशीष की मौत का मामला, कलेक्टर ने गठित किया जांच दल - आशीष तिवारी की मौत की जांच होगी जबलपुर

जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कांग्रेस नेता आशीष तिवारी की मौत के मामले में एक जांच दल गठित किया है. जो इस मामले की तहकीकात करेगा.

Family of Congress leader Ashish Tiwari
कांग्रेस नेता आशीष तिवारी का परिवार
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 9:01 PM IST

जबलपुर। शहर में एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने पति की मौत के लिए डॉक्टरों को जिम्मेदार ठहरा रही है. वीडियो में पति की मौत की पूरी व्यथा सुनाते-सुनाते रो भी रही थी. महिला ने स्वास्थ्य सुविधाओं और सरकार के दावों पर सवाल उठाए हैं. जिसके बाद कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने इस मामले में एक जांच दल गठित कर दिया है. इस टीम में एडीएम रैंक के अधिकारी और डॉक्टर्स भी शामिल हैं. यह जांच दल पूरी घटना की तहकीकात करेगा.

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा

ये भी पढ़ेंःऑक्सीजन की कमी से युवा कांग्रेस नेता आशीष तिवारी की मौत, पत्नी ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

वीडियो में नेहा तिवारी ने कहा कि उनके पति आशीष तिवारी की 10 दिन पहले मौत हो गई थी. अब वो हिम्मत जुटाकर वीडियो वायरल कर रही हैं. नेहा ने कहा, ''मेरे पति को नॉर्मल फ्लू था, लेकिन उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिली और उनकी मौत हो गई. अब मैं ट्रीटमेंट करने वाले डॉक्टर पर केस करना चाहती हूं.'' इस मामले में वीडियो जारी करने के बाद नेहा को सोशल मीडिया पर काफी लोगों का सपोर्ट मिला और ये मामला चर्चा का विषय बन गया. लोगों ने इस घटना पर आक्रोश जताया था.

जबलपुर। शहर में एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने पति की मौत के लिए डॉक्टरों को जिम्मेदार ठहरा रही है. वीडियो में पति की मौत की पूरी व्यथा सुनाते-सुनाते रो भी रही थी. महिला ने स्वास्थ्य सुविधाओं और सरकार के दावों पर सवाल उठाए हैं. जिसके बाद कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने इस मामले में एक जांच दल गठित कर दिया है. इस टीम में एडीएम रैंक के अधिकारी और डॉक्टर्स भी शामिल हैं. यह जांच दल पूरी घटना की तहकीकात करेगा.

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा

ये भी पढ़ेंःऑक्सीजन की कमी से युवा कांग्रेस नेता आशीष तिवारी की मौत, पत्नी ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

वीडियो में नेहा तिवारी ने कहा कि उनके पति आशीष तिवारी की 10 दिन पहले मौत हो गई थी. अब वो हिम्मत जुटाकर वीडियो वायरल कर रही हैं. नेहा ने कहा, ''मेरे पति को नॉर्मल फ्लू था, लेकिन उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिली और उनकी मौत हो गई. अब मैं ट्रीटमेंट करने वाले डॉक्टर पर केस करना चाहती हूं.'' इस मामले में वीडियो जारी करने के बाद नेहा को सोशल मीडिया पर काफी लोगों का सपोर्ट मिला और ये मामला चर्चा का विषय बन गया. लोगों ने इस घटना पर आक्रोश जताया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.