जबलपुर। कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 26,291 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 118 लोगों की मौत हुई है. कोरोना संक्रमण की लौटती लहर से कलेक्टर कर्मवीर शर्मा भी ग्रसित हो गए हैं.
पिछले 24 घंटे में 26,291 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 118 मौतें
कलेक्टर की लोगों से अपील
कलेक्टर ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए कहा कि तमाम सावधानियां बरतने के बाद भी थोड़ी सी चूक से व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो सकता है. इसलिए कोरोनावायरस से बचने के लिए सभी लोग मास्क पहनें, दो गज की दूरी का पालन करें, भीड़ का हिस्सा ना बनें और हाथ सैनिटाइज करते रहें. इसके अलावा कलेक्टर ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना वायरस से बचने के लिए जो नियम हैं उसका सख्ती से पालन किया जाए.
साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. जब तक पूरी तरह से कोरोना टीकाकरण नहीं हो जाता है और टीके के दो डोज लगाने के 15 दिन बाद तक मास्क ही वैक्सीन का कार्य करेगी. इसलिए कोरोना के नियमों का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें.