जबलपुर। जिले में जहां 15 दिन पहले करीब एक हजार आईसीयू और ऑक्सीजन वाले बेड सरकारी और निजी अस्पताल में होते थे, वहीं अब जिला प्रशासन ने इनकी संख्या बढ़ाकर करीब दो हजार के आसपास कर दी है. अब जिला अस्पताल में 72 बेड तैयार किए गए हैं, जिसकी तैयारी कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने देखी. इस दौरान उनके साथ मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुरारिया, डॉ. संजय मिश्रा और सिविल सर्जन भी मौजूद थे.
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अपील, घबराने की जरूरत नहीं
निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों की भीड़ लग रही है, बावजूद इसके सरकारी अस्पताल में बेड खाली नहीं मिल रहे हैं. इसको देखते हुए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सभी से अपील की है कि घबराने की जरूरत नहीं है. जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए पर्याप्त बेड की व्यवस्था की गई है. अभी भी 50 से ज्यादा बेड जिला अस्पताल में खाली पड़े हुए हैं.
कोरोना से निपटने के लिए CM ने सभी कमिश्नरों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश
आसपास के जिलों से आने वालों की भी हुई है व्यवस्था
जबलपुर कलेक्टर ने बताया कि सरकारी और निजी अस्पतालों में सिर्फ जबलपुर के लिए ही नहीं बल्कि आसपास के अन्य जिलों के मरीजों की के लिए भी व्यवस्था की गई है. जिला अस्पताल में तैनात तमाम डॉक्टर 24 घंटे अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. इसके अलावा प्रशासन ने भी लगातार कोरोना वायरस इलाज और व्यवस्था की निगरानी करने में जुटा हुआ है.