ETV Bharat / state

महाकौशल को नहीं मिलेगा मंत्री पद: सीएम शिवराज - Congress MLA Sanjay Yadav

महाकौशल से मंत्री पद को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने साफ कर दिया है कि यहां से तो मैं खुद हूं वहीं जबलपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम बनाने का सुझाव दिया.

cm byte
सीएम शिवराज का बयान
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 8:47 PM IST

जबलपुर। एक दिन के दौरे पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने यह स्पष्ट कर दिया की कि निकट भविष्य में महाकौशल से कोई भी विधायक मंत्री नहीं बनेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का कहना है कि महाकौशल से मैं खुद आता हूं इसलिए यहां मंत्री देने की जरूरत नहीं है.

सीएम शिवराज का बयान

जबलपुर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में अधिकारियों की बैठक ली और जबलपुर के 3 साल के विकास के रोड में पर चर्चा की. इसमें ज्यादातर उन योजनाओं पर चर्चा हुई. जो या तो पहले से चल रही हैं या फिर जिन पर पहले चर्चा की जा चुकी है. लेकिन एक मुद्दा बिल्कुल नया था कि जबलपुर में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे जल्द ही एक जगह देखने जहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बने जिसमें आईपीएल स्तर के क्रिकेट मैच हो सकें. वहीं उन्होंने रविशंकर स्टेडियम और रानीताल स्टेडियम को भी जल्द खेल के लिए तैयार करने के लिए आदेश दिया है. इसके अलावा जबलपुर के वेलोड्रोम के विकास के लिए कहा गया है.

मुख्यमंत्री ने छोटी-छोटी योजनाओं की समीक्षा की

जबलपुर के हर घर को पानी पहुंचाने की योजना सीवर लाइन की योजना कचरे से बिजली बनाने की योजना नॉन मोटर्स ट्रैक बनाने की योजना स्वच्छता में जबलपुर को आगे लाने की योजना, जबलपुर में एक नया आईटी पार्क बनाने की योजना, डुमना एयरपोर्ट को अत्याधुनिक कर अंतरराष्ट्रीय स्तर की उड़ान सुलभ करवाने की योजना इन तमाम योजनाओं पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से चर्चा की. और इन को पूरा करने के लिए कहा गया

संजय यादव ने क्या कहा

इस बैठक में जबलपुर के बरगी विधानसभा के विधायक संजय यादव भी शामिल थे. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री महाकौशल के विकास को लेकर बहुत गंभीर नहीं है. यहां तक कि उन्होंने मीटिंग के द्वारा जबलपुर के पाटन विधानसभा के सीनियर विधायक और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री अजय विश्नोई तक को बोलने नहीं दिया. इसके अलावा वे महाकौशल में किसी को मंत्री पद देने के लिए तैयार नहीं है और जबलपुर के जिस विकास की चर्चा वहां पर की गई है. वह पहले से चल रहा है उसमें कुछ भी नया नहीं है सरकार के पास पैसा नहीं है ऐसे में नए विकास कार्य कैसे होंगे यह केवल एक कल्पना है.

बहरहाल जबलपुर में कमलनाथ सरकार की कैबिनेट के बाद यह पहला मामला था जब जबलपुर के विकास को लेकर कोई जनप्रतिनिधि इस तरह की बैठक लेते हुए नजर आया है. नहीं तो अभी तक जबलपुर का विकास केवल भगवान भरोसे चल रहा था. अब इस बैठक के बाद रोड मैप रोड पर कब आएगा यह देखना होगा.

जबलपुर। एक दिन के दौरे पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने यह स्पष्ट कर दिया की कि निकट भविष्य में महाकौशल से कोई भी विधायक मंत्री नहीं बनेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का कहना है कि महाकौशल से मैं खुद आता हूं इसलिए यहां मंत्री देने की जरूरत नहीं है.

सीएम शिवराज का बयान

जबलपुर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में अधिकारियों की बैठक ली और जबलपुर के 3 साल के विकास के रोड में पर चर्चा की. इसमें ज्यादातर उन योजनाओं पर चर्चा हुई. जो या तो पहले से चल रही हैं या फिर जिन पर पहले चर्चा की जा चुकी है. लेकिन एक मुद्दा बिल्कुल नया था कि जबलपुर में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे जल्द ही एक जगह देखने जहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बने जिसमें आईपीएल स्तर के क्रिकेट मैच हो सकें. वहीं उन्होंने रविशंकर स्टेडियम और रानीताल स्टेडियम को भी जल्द खेल के लिए तैयार करने के लिए आदेश दिया है. इसके अलावा जबलपुर के वेलोड्रोम के विकास के लिए कहा गया है.

मुख्यमंत्री ने छोटी-छोटी योजनाओं की समीक्षा की

जबलपुर के हर घर को पानी पहुंचाने की योजना सीवर लाइन की योजना कचरे से बिजली बनाने की योजना नॉन मोटर्स ट्रैक बनाने की योजना स्वच्छता में जबलपुर को आगे लाने की योजना, जबलपुर में एक नया आईटी पार्क बनाने की योजना, डुमना एयरपोर्ट को अत्याधुनिक कर अंतरराष्ट्रीय स्तर की उड़ान सुलभ करवाने की योजना इन तमाम योजनाओं पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से चर्चा की. और इन को पूरा करने के लिए कहा गया

संजय यादव ने क्या कहा

इस बैठक में जबलपुर के बरगी विधानसभा के विधायक संजय यादव भी शामिल थे. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री महाकौशल के विकास को लेकर बहुत गंभीर नहीं है. यहां तक कि उन्होंने मीटिंग के द्वारा जबलपुर के पाटन विधानसभा के सीनियर विधायक और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री अजय विश्नोई तक को बोलने नहीं दिया. इसके अलावा वे महाकौशल में किसी को मंत्री पद देने के लिए तैयार नहीं है और जबलपुर के जिस विकास की चर्चा वहां पर की गई है. वह पहले से चल रहा है उसमें कुछ भी नया नहीं है सरकार के पास पैसा नहीं है ऐसे में नए विकास कार्य कैसे होंगे यह केवल एक कल्पना है.

बहरहाल जबलपुर में कमलनाथ सरकार की कैबिनेट के बाद यह पहला मामला था जब जबलपुर के विकास को लेकर कोई जनप्रतिनिधि इस तरह की बैठक लेते हुए नजर आया है. नहीं तो अभी तक जबलपुर का विकास केवल भगवान भरोसे चल रहा था. अब इस बैठक के बाद रोड मैप रोड पर कब आएगा यह देखना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.