ETV Bharat / state

कथावाचक बने सीएम शिवराज, जनता को सुनाया शिव पुराण, गाया राम भजन सुखदाई...

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को अचानक जबलपुर पहुंच गए, जहां वे अचानक शिव महापुराण कथा में पहुंच गए और वहां जनता को शिव पुराण सुनाया और भजन गाए.

cm shivraj become kathavachak
कथावाचक बने सीएम शिवराज
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 6:58 PM IST

कथावाचक बने सीएम शिवराज

जबलपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आए दिन अनोखे रूप देखने मिलते हैं. इस बार भी सीएम शिवराज ने कुछ ऐसा किया कि जबलपुर की जनता खुशी से झूमने और नाचने लगी. जबलपुर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री कम और कथावाचक या कहें आनंद महाराज के रूप में ज्यादा नजर आए. जी हां, सीएम मंच पर भाषण देने की बजाए जनता को शिव पुराण सुनाया. इतना ही नहीं सीएम ने काफी देर तक भजन भी गाया. वहीं उनके इस भजन पर सभा में बैठी जनता झूमने लगी.

Gwalior BJP Vikas Yatra: शिक्षक बने सिंधिया, बोले ज्योतिरादित्य-मन करता है मैं भी पढ़ाऊं

भाषण नहीं प्रवचन देते नजर आए शिवराज: सीएम शिवराज मंगलवार को जबलपुर में अचानक में होने वाले एक शिव महापुराण कथा में पहुंच गए. यहां पर उन्होंने भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया और कीर्तन किया. सीएम शिवराज ने आज भाषण की जगह प्रवचन देते हुए नजर आए. सीएम शिवराज ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को भगवान शिव की महिमा का महत्व बतलाया. भगवान शिव की पूजा और उनके देवासुर संग्राम में जहर पीने वाली घटना का भी जिक्र किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यहां भक्तों को एक भजन भी सुनाया. हालांकि की बातों ही बातों में सीएम शिवराज ने लोगों को लाडली बहना योजना के बारे में भी जानकारी दे डाली.

CM शिवराज का बड़ा ऐलान, लाडली बहना के बाद बुजुर्गो पर खेला दांव, जानें क्या है अगला प्लान

राजनेताओं का धार्मिक सहारा: शिव महापुराण का आयोजन जबलपुर के कैंट विधायक अशोक रोहाणी ने किया है. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिलाएं थीं. हालांकि पहले मुख्यमंत्री का इस कार्यक्रम में आने का कोई कार्यक्रम तय नहीं था, लेकिन वह अचानक यहां पहुंचे और लीला कर कर चले गए. राजनीति के बदले हुए स्वरूप में नेताओं का बदला हुआ ढंग लोगों को तो पसंद आ रहा है, लेकिन ऐसा लगता है कि इस बार प्रदेश की नैय्या अभी भगवान भरोसे है. इसलिए राजनीति के दिग्गज अब राजनीतिक कार्यक्रमों में जाने की बजाए, धार्मिक कार्यक्रमों में अपने गाल बजा रहे हैं.

कथावाचक बने सीएम शिवराज

जबलपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आए दिन अनोखे रूप देखने मिलते हैं. इस बार भी सीएम शिवराज ने कुछ ऐसा किया कि जबलपुर की जनता खुशी से झूमने और नाचने लगी. जबलपुर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री कम और कथावाचक या कहें आनंद महाराज के रूप में ज्यादा नजर आए. जी हां, सीएम मंच पर भाषण देने की बजाए जनता को शिव पुराण सुनाया. इतना ही नहीं सीएम ने काफी देर तक भजन भी गाया. वहीं उनके इस भजन पर सभा में बैठी जनता झूमने लगी.

Gwalior BJP Vikas Yatra: शिक्षक बने सिंधिया, बोले ज्योतिरादित्य-मन करता है मैं भी पढ़ाऊं

भाषण नहीं प्रवचन देते नजर आए शिवराज: सीएम शिवराज मंगलवार को जबलपुर में अचानक में होने वाले एक शिव महापुराण कथा में पहुंच गए. यहां पर उन्होंने भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया और कीर्तन किया. सीएम शिवराज ने आज भाषण की जगह प्रवचन देते हुए नजर आए. सीएम शिवराज ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को भगवान शिव की महिमा का महत्व बतलाया. भगवान शिव की पूजा और उनके देवासुर संग्राम में जहर पीने वाली घटना का भी जिक्र किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यहां भक्तों को एक भजन भी सुनाया. हालांकि की बातों ही बातों में सीएम शिवराज ने लोगों को लाडली बहना योजना के बारे में भी जानकारी दे डाली.

CM शिवराज का बड़ा ऐलान, लाडली बहना के बाद बुजुर्गो पर खेला दांव, जानें क्या है अगला प्लान

राजनेताओं का धार्मिक सहारा: शिव महापुराण का आयोजन जबलपुर के कैंट विधायक अशोक रोहाणी ने किया है. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिलाएं थीं. हालांकि पहले मुख्यमंत्री का इस कार्यक्रम में आने का कोई कार्यक्रम तय नहीं था, लेकिन वह अचानक यहां पहुंचे और लीला कर कर चले गए. राजनीति के बदले हुए स्वरूप में नेताओं का बदला हुआ ढंग लोगों को तो पसंद आ रहा है, लेकिन ऐसा लगता है कि इस बार प्रदेश की नैय्या अभी भगवान भरोसे है. इसलिए राजनीति के दिग्गज अब राजनीतिक कार्यक्रमों में जाने की बजाए, धार्मिक कार्यक्रमों में अपने गाल बजा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.