जबलपुर। शहर के केंद्रीय सुरक्षा संस्थान गन कैरिज फैक्ट्री में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आग प्रशासनिक भवन के आईटीसी सेक्शन में लगी थी. आग लगने की सूचना पर फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची, जहां करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में आग लगने से बिल भुगतान और वेतन संबंधित फाइल सहित फर्नीचर पूरी तरह से जलकर राख हो गई, हालांकि आईटीसी सेक्शन में आग कैसे लगी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर कई बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
वहीं अब फैक्ट्री प्रबंधन सेक्शन में आग कैसे लगी, इसकी जांच में जुट गया है. बता दें कि यह गन कैरिज फैक्ट्री वही सुरक्षा संस्थान है, जहां पर की धनुष तोप में चाइनीस बैरिंग लगाने का मामला पूरे देश की सुर्खियां बना हुआ था. इसकी जांच सीबीआई कर रही थी.