ETV Bharat / state

निगम ने चलाया बकाया कर वसूली के लिए अभियान, नहीं चुकाने पर कुर्क होगी संपत्ति - property will be attached

बकाया संपत्ति और जल कर के लिए नगर निगम ने एक वसूली अभियान शुरू किया है. जिसके तहत बकायदारों को नोटिस दिए जा रहे हैं.

Campaign started to collect outstanding tax
बकाया कर वसूली के लिए अभियान शुरू
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 9:33 AM IST

जबलपुर। नगर निगम महापौर के निर्देशानुसार भूस्वामियों के बकाया संपति कर, जल कर को लेकर वसूली अभियान की शुरूआत की गई है. इसके बाद रांझी नगर निगम जोन कार्यालय 10 के जोन अधिकारी डीएन मिश्रा ने अपनी टीम के साथ बकाया कर को लेकर भाटिया फर्नीचर, विजय लिबास, सहित अन्य दुकानदारों कार्रवाई की.

Tax recovery action
कर वसूली की कार्रवाई करते अधिकारी


दुकानदारों से कर वसूली के लिए टीम ने दुकानों पर नोटिस भी चस्पा किया है. साथ ही उन्हें एक हफ्ते की मौहलत दी गयी है. अगर एक हफ्ते में भूस्वामियों द्वारा बकाया कर को नहीं चुकाया जाता है तो नगर निगम द्वारा दुकानों पर तालाबंदी सहित कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद संपति को नीलाम कर नगर निगम बकाया कर वसूलेगा.

बकाया कर वसूली के लिए अभियान शुरू


कार्रवाई करने पहुंचे जोन अधिकारी डीएन मिश्रा ने बताया कि रांझी एवं गोकुलपुर वार्ड में लगभग 1 हजार लोगों पर करीब तीन करोड़ का कर बकाया है. जिसकी वसूली के यह अभियान शुरू किया गया है.

जबलपुर। नगर निगम महापौर के निर्देशानुसार भूस्वामियों के बकाया संपति कर, जल कर को लेकर वसूली अभियान की शुरूआत की गई है. इसके बाद रांझी नगर निगम जोन कार्यालय 10 के जोन अधिकारी डीएन मिश्रा ने अपनी टीम के साथ बकाया कर को लेकर भाटिया फर्नीचर, विजय लिबास, सहित अन्य दुकानदारों कार्रवाई की.

Tax recovery action
कर वसूली की कार्रवाई करते अधिकारी


दुकानदारों से कर वसूली के लिए टीम ने दुकानों पर नोटिस भी चस्पा किया है. साथ ही उन्हें एक हफ्ते की मौहलत दी गयी है. अगर एक हफ्ते में भूस्वामियों द्वारा बकाया कर को नहीं चुकाया जाता है तो नगर निगम द्वारा दुकानों पर तालाबंदी सहित कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद संपति को नीलाम कर नगर निगम बकाया कर वसूलेगा.

बकाया कर वसूली के लिए अभियान शुरू


कार्रवाई करने पहुंचे जोन अधिकारी डीएन मिश्रा ने बताया कि रांझी एवं गोकुलपुर वार्ड में लगभग 1 हजार लोगों पर करीब तीन करोड़ का कर बकाया है. जिसकी वसूली के यह अभियान शुरू किया गया है.

Intro:जबलपुर महापौर के निर्देशानुसार जबलपुर में भूस्वामीयो द्वारा संपति कर,जल कर बकाया कर को लेकर वशूली अभियान की सुरुवात की गई Body:जहां इसी कड़ी में आज रांझी नगर निगम जोन कार्यालय 10 के जोन अधिकारी डीएन मिश्रा ने आज अपनी टीम के साथ बकाया कर को लेकर भाटिया फर्नीचर ,विजय लिबास,सहित अन्य दुकानदारो पर कारवाही की गई जहाँ दुकानदारों के कर वशूली के लिए टीम ने उनकी दुकानों पर नोटिस चस्पा किया साथ ही उन्हें एक हफ्ते की मौह लत दी गयी ,अगर एक हफ्ते में भूस्वामीयो द्वारा बकाया कर को नही चुकाया जाता है तो नगर निगम द्वारा तालाबंदी सहित कुर्की की कार्यवाही की जयगी,,साथ ही कुर्की कर संपति को नीलाम कर नगर निगम की बकाया कर वसूला जयगा,

बाइट--डीएन मिश्रा--जोन अधिकारी नगर निगम रांझीConclusion:वही कारवाही करने पहुंचे जोन अधिकारी डीएन मिश्रा ने बताया कि रांझी एवं गोकुलपुर वार्ड में लगभग 1000 लोगो का कर बकाया है जिसकी राशि तीन करोड़ रुपये होती है,वही आज से कर वशूली का अभियान सुरु किया गया है साथ ही भूस्वामीयो के यहाँ नोटिस चस्पा किया गया है,अगर कोई कर नही चुकाता है तो उसके ऊपर कुर्की कारवाही की जयगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.