ETV Bharat / state

बस संचालकों ने की हड़ताल, टोल नाके पर ज्यादा पैसे वसूले जाने का विरोध

सिमरिया स्थित एनएचआई के टोल नाके पर ज्यादा पैसे वसूले जाने के विरोध में बस संचालकों ने हड़ताल की.

bus operators protest
बस संचालकों ने की हड़ताल
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 7:58 AM IST

Updated : Dec 4, 2019, 12:39 PM IST

जबलपुर। जिले से 30 किलोमीटर दूर एनएच-30 पर स्थित एनएचआई के टोल नाके पर बस संचालकों ने मनमानी का आरोप लगाते हुए हड़ताल शुरू कर दी. ये टोल नाका घाट सिमरिया के पास स्थित है. बस संचालकों ने टोल नाके की मनमानी से परेशान होकर हड़ताल करते हुए दोनों तरफ बसों को खड़ा कर दिया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. देखते ही देखते टोल नाके के दोनों तरफ भारी संख्या में बसों की लंबी-लंबी कतारें लगने लगीं.

बस संचालकों ने की हड़ताल
बस संचालकों ने बताया कि टोल नाके पर ज्यादा पैसे वसूले जाते हैं, इसी का वे विरोध कर रहे हैं. इसकी सूचना मिलते ही सिहोरा तहसीलदार नीता कोरी मौके पर पहुंचीं. वहीं बस संचासकों का कहना है कि जब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक सभी बस संचालक धरने पर ही बैठे रहेंगे.

जबलपुर। जिले से 30 किलोमीटर दूर एनएच-30 पर स्थित एनएचआई के टोल नाके पर बस संचालकों ने मनमानी का आरोप लगाते हुए हड़ताल शुरू कर दी. ये टोल नाका घाट सिमरिया के पास स्थित है. बस संचालकों ने टोल नाके की मनमानी से परेशान होकर हड़ताल करते हुए दोनों तरफ बसों को खड़ा कर दिया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. देखते ही देखते टोल नाके के दोनों तरफ भारी संख्या में बसों की लंबी-लंबी कतारें लगने लगीं.

बस संचालकों ने की हड़ताल
बस संचालकों ने बताया कि टोल नाके पर ज्यादा पैसे वसूले जाते हैं, इसी का वे विरोध कर रहे हैं. इसकी सूचना मिलते ही सिहोरा तहसीलदार नीता कोरी मौके पर पहुंचीं. वहीं बस संचासकों का कहना है कि जब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक सभी बस संचालक धरने पर ही बैठे रहेंगे.
Intro:जबलपुर से 30 किलोमीटर दूर गोसलपुर टोल नाके और बस मालिकों की लड़ाई में बेचारी जनता पिस गई आपको बता दें की बस मालिकों ने एनएच 30 घाट सिमरिया पर स्तिथ एनएचआई के टोल नाके पर बस संचालको ने मनमानी का आरोप लगाते हुए हड़ताल सुरु कर दी Body:बस संचालको की मानें तो वे टोल नाके की मनमानी से परेसान होकर बसों की हड़ताल करने मजबूर हो गए है बस संचालको द्वारा हड़ताल करते हुए टोल नाके के दोनों तरफ बसों को खड़ा कर दिया लेकिन इस दौरान बेचारी सवारियों पिस गई क्योंकि उनको बीच मझदार में ही छोड़ दिया गया कुछ लोगों का तर्क है यदि आज बस संचालको को हड़ताल करनी ही थी तो सवारियां बस में न बैठाते ?सवारियों को बीच मझदार में छोड़ने से सवारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और सवारी ऑटो बुक करके अपनी -अपनी मंजिल को गईं आज मंगलवार की सुबह बस संचालको ने टोल नाके द्वारा ज्यादा पैसे लेने के विरोध में हड़ताल सुरु कर दी देखते ही देखते टोल नाके के दोनों तरफ भारी संख्या में बसों की लंबी -लंबी कतारें लगने लगीं

बाइट - बस संचालकConclusion:वही खबर लगते ही सिहोरा तहसीलदार श्रीमती नीता कोरी मौके पर पहुँची और बस संचालको से बात की लेकिन बस संचालक बात सुनने तैयार नहीं थे बस आपरेटर का कहना है कि जबतक हमारी बात नही मानी जायेगी तबतक हम सभी बस ऑपरेटर धरने पर बैठे रहेंगे
Last Updated : Dec 4, 2019, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.