जबलपुर। धनवंतरी नगर इलाके से गुरुवार को गायब हुए 13 साल के बच्चे आदित्य लांबा की पनागर के पास लाश मिली है. अपहरणकर्ताओं ने फिरौती में दो करोड़ की राशि मांगी थी. परिजनों ने अपहरकर्ताओं को 50 लाख रुपए भी दिए थे, फिलहाल आरोपी फरार हैं.
जबलपुर के धनवंतरी नगर से 3 दिन पहले एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया था. बच्चे की उम्र 13 साल थी. अपहरण के बाद अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के परिवार से दो करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की थी. जिसके बाद अपहरणकर्ताओं को 50 लाख की राशि दी गई थी. बच्चे के पिता मुकेश लांबा खनन कारोबारी है. किडनेपिंग के तीन दिन बाद पनागर के पास एक नहर किनारे 13 साल के एक बच्चे की लाश मिली है.
पढ़ें:एमपी : कारोबारी के नाबालिग बेटे का अपहरण, मांगी दो करोड़ की फिरौती
जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार को बच्चे की पहचान लिए बुलाया, जिसके बाद बच्चे की शिनाख्त की गई. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में कड़ी नाकाबंदी कर दी गई है और किसी को भी पास में आने-जाने नहीं दिया जा रहा है. यह जबलपुर पुलिस की बड़ी नाकामी मानी जा रही है, क्योंकि जब अपहरणकर्ताओं के मोबाइल लोकेशन मिल गई थी, उसके बाद भी यह बच्चे को क्यों नहीं बचा पाए.