ETV Bharat / state

जबलपुर में नहीं हो रही बारिश, भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बगलामुखी मंदिर में की पूजा - बीजेपी युवा मोर्चा जबलपुर

बारिश नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने बारिश के लिए बगलामुखी मंदिर में पूजा करवाई है. नेताओं का कहना है कि अगर बारिश नहीं होगी तो किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

Leaders worship
नेताओं ने की पूजा
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 4:19 PM IST

Updated : Jul 25, 2020, 7:28 PM IST

जबलपुर । जिले में अब तक बेहद कम बारिश दर्ज की गई है. सामान्य तौर पर अब तक 25 इंच बारिश हो जाती थी, कम बारिश की वजह से लोग परेशान हैं. जबलपुर में तापमान 32 डिग्री के आसपास है. दिन भर गर्मी बनी रहती है, वहीं एक तरफ कोरोना वायरस की खौफनाक मार तो दूसरी ओर मौसम की बेरुखी से लोगों का हाल बेहाल है. जबलपुर के मशहूर मां बगलामुखी सिद्ध पीठ में पहुंचकर बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मां बगलामुखी के दरबार में बारिश करवाने की प्रार्थना की. कार्यकर्ताओं ने समाज की सुख समृद्धि की कामना भी की है.

नेताओं ने की पूजा

भाजयुमो के नगर अध्यक्ष रंजीत पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बगलामुखी सिद्ध पीठ पहुंचकर अर्जी लगाई. बारिश नहीं होने के चलते चिंता जताई और मां बगलामुखी से सावन के इस मौसम में जल्द से जल्द भरपूर बारिश कराने की प्रार्थना की गई. नेताओं का कहना है कि बारिश नहीं होने से खेतों में फसलें सूख रही हैं और जमीन में दरारें पड़ने लगी हैं, जिससे आने वाले दिनों में हर किसी को संकट का सामना करना पड़ सकता है.

नेताओं ने भरोसा जताया है कि मां बगलामुखी अपने भक्तों को कभी भी निराश नहीं करती और उनकी हर मनोकामना को पूरी कर देती हैं. हर साल इन दिनों तक जबलपुर के आसपास के पानी के स्रोत लबालब भर जाते थे, लेकिन इस साल बरगी डैम, खंदारी जलाशय सभी खाली पड़े हुए हैं.

जबलपुर । जिले में अब तक बेहद कम बारिश दर्ज की गई है. सामान्य तौर पर अब तक 25 इंच बारिश हो जाती थी, कम बारिश की वजह से लोग परेशान हैं. जबलपुर में तापमान 32 डिग्री के आसपास है. दिन भर गर्मी बनी रहती है, वहीं एक तरफ कोरोना वायरस की खौफनाक मार तो दूसरी ओर मौसम की बेरुखी से लोगों का हाल बेहाल है. जबलपुर के मशहूर मां बगलामुखी सिद्ध पीठ में पहुंचकर बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मां बगलामुखी के दरबार में बारिश करवाने की प्रार्थना की. कार्यकर्ताओं ने समाज की सुख समृद्धि की कामना भी की है.

नेताओं ने की पूजा

भाजयुमो के नगर अध्यक्ष रंजीत पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बगलामुखी सिद्ध पीठ पहुंचकर अर्जी लगाई. बारिश नहीं होने के चलते चिंता जताई और मां बगलामुखी से सावन के इस मौसम में जल्द से जल्द भरपूर बारिश कराने की प्रार्थना की गई. नेताओं का कहना है कि बारिश नहीं होने से खेतों में फसलें सूख रही हैं और जमीन में दरारें पड़ने लगी हैं, जिससे आने वाले दिनों में हर किसी को संकट का सामना करना पड़ सकता है.

नेताओं ने भरोसा जताया है कि मां बगलामुखी अपने भक्तों को कभी भी निराश नहीं करती और उनकी हर मनोकामना को पूरी कर देती हैं. हर साल इन दिनों तक जबलपुर के आसपास के पानी के स्रोत लबालब भर जाते थे, लेकिन इस साल बरगी डैम, खंदारी जलाशय सभी खाली पड़े हुए हैं.

Last Updated : Jul 25, 2020, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.