ETV Bharat / state

एमपी में राज्यसभा की दो सीटों पर जीत दर्ज करेगी बीजेपीः वीडी शर्मा - attack on Digvijay Singh

राज्यसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से सियासी पारा चढ़ने लगा है, ऊपर से विधानसभा उपचुनाव की आहट इस गर्माहट को और बढ़ा रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने राज्यसभा की दो सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया है.

BJP state president VD Sharma
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 8:59 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव दोनों करीब है, ऐसे में सियासी घमासान शुरू हो गया है. इसी क्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ बड़े नेता होंगे, लेकिन पब्लिक नेता नहीं हैं. वो मुख्यमंत्री थे तब भी केवल वल्लभ भवन और छिंदवाड़ा के बारे में ही सोचते थे. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जबलपुर पहुंचे वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने बुंदेलखंड को ध्यान में रखकर पन्ना में एग्रीकल्चर कॉलेज बनाने की घोषणा की थी, लेकिन कमलनाथ सरकार उसे उठाकर छिंदवाड़ा ले गई. उन्होंने सवाल किया कि क्या बुंदेलखंड की जनता और किसानों को कॉलेज की जरूरत नहीं थी, दूसरी ओर सागर में दिए गए दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए शर्मा ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता और नेता अपनी शालीनता के दम पर 24 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.

इधर राज्यसभा के चुनाव के लिए 19 जून को होने वाले मतदान से पहले शर्मा ने 2 सीटों पर जीत का दावा किया है, उनका कहना था कि भाजपा आसानी से 2 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. ऐसे में उनका ये दावा सियाली माहौल को और गरमा सकता है क्योंकि संख्या बल के आधार पर एक सीट बीजेपी तो वहीं दूसरी सीट कांग्रेस जीत रही है, लेकिन तीसरी सीट पर निर्दलीय और अन्य दल के विधायक ही खेल बना और बिगाड़ सकते हैं. शर्मा के बयान से अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या अन्य दलों और निर्दलीय विधायक भाजपा के पक्ष में हैं.

जबलपुर। मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव दोनों करीब है, ऐसे में सियासी घमासान शुरू हो गया है. इसी क्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ बड़े नेता होंगे, लेकिन पब्लिक नेता नहीं हैं. वो मुख्यमंत्री थे तब भी केवल वल्लभ भवन और छिंदवाड़ा के बारे में ही सोचते थे. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जबलपुर पहुंचे वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने बुंदेलखंड को ध्यान में रखकर पन्ना में एग्रीकल्चर कॉलेज बनाने की घोषणा की थी, लेकिन कमलनाथ सरकार उसे उठाकर छिंदवाड़ा ले गई. उन्होंने सवाल किया कि क्या बुंदेलखंड की जनता और किसानों को कॉलेज की जरूरत नहीं थी, दूसरी ओर सागर में दिए गए दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए शर्मा ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता और नेता अपनी शालीनता के दम पर 24 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.

इधर राज्यसभा के चुनाव के लिए 19 जून को होने वाले मतदान से पहले शर्मा ने 2 सीटों पर जीत का दावा किया है, उनका कहना था कि भाजपा आसानी से 2 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. ऐसे में उनका ये दावा सियाली माहौल को और गरमा सकता है क्योंकि संख्या बल के आधार पर एक सीट बीजेपी तो वहीं दूसरी सीट कांग्रेस जीत रही है, लेकिन तीसरी सीट पर निर्दलीय और अन्य दल के विधायक ही खेल बना और बिगाड़ सकते हैं. शर्मा के बयान से अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या अन्य दलों और निर्दलीय विधायक भाजपा के पक्ष में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.