जबलपुर। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस नेता दिग्विजय के सबूत मांगने पर पलटवार करते हुए कहा कि, ऐसे नेताओं के बयानों पर शर्म आती है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का भी आरोप लगाया है. वो ऐसे बयान वोट बैंक के लिए देते है. जो दुर्भाग्यपूर्ण है, देश की जनता इन्हें सबक सिखायेगी.
वहीं महबूबा मुफ्ती के जय हिंद न बोलने को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इन जैसे लोगों को देश ने बहुत झेला है. वंदेमातरम कहने में उन्हें दिक्कत है, ये तो समझ आ रहा है, लेकिन अगर उन्हें जय हिंद कहने पर भी शर्म आती है, तो जिस देश ने उन्हें बोलने की आजादी दी, सम्मान दिया. लेकिन अब सोचना पड़ेगा की देश उन्हें क्यों सम्मान दे.
वहीं उन्होंने कमलनाथ सरकार के दो महीने के कामकाज पर निशाना साधते हुए कहा कि, सरकार खुद अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रही है, अगर सरकार अच्छा काम करती है, तो इसकी तारीफ जनता करती है. लेकिन यहां तो मुख्यमंत्री और सरकार के मंत्रियों को खुद बताना पड़ रहा है, कि हम अच्छा काम कर रहे हैं.