जबलपुर। जिले में बीजेपी नेता सरकार बदलने के बात से सत्ता के मद में चूर हो गए हैं. मामला लार्ड गंज थाने का है, जहां बीजेपी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यालय मंत्री राजेंद्र चौकसे का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें राजेंद्र चौकसे थाने के अंदर गुंडागर्दी करते हुए नजर आ रहे हैं. मामला संपत्ति से जुड़ा हुआ है, थाने के ठीक सामने वाले बाजार में उनकी एक संपत्ति है, जिस पर दो लोग दावा कर रहे हैं.
राजेंद्र चौकसे इसी संपत्ति विवाद में एक पक्ष की ओर से सामने आए और जिस जैन परिवार की संपत्ति है, उस पर दबाव बनाने लगे. नेता ने मौके पर विवाद किया जिससे पीड़ित परिवार थाने आ गया. जहां राजेंद्र चौकसे समर्थकों के साथ थाने पहुंचे और जैन परिवार के साथ गाली देने के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी दी. इसी दौरान जैन परिवार की ओर से एक शख्स मोबाइल पर इस मामले को रिकॉर्ड कर रहा था.
जिसका मोबाइल राजेंद्र चौकसे ने तोड़ दिया. लार्डगंज पुलिस ने इस पूरे मामले को संपत्ति विवाद मानते हुए हस्तक्षेप से इंकार किया है. पुलिस ने दोनों ही पक्षों से आवेदन ले लिया है.