जबलपुर। टेढ़ी नीम इलाके में देर रात एक युवक की सिर्फ इसलिए आरोपियों ने हत्या कर दी, क्योंकि वह सड़क पर कचरा फेंकने से मना कर रहा था. लोगों को समझाइश दे रहा था. हत्या की घटना को पांच आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया है. आरोपियों ने तलवार, रॉड और चाकू से युवक की हत्या कर दी. वारदात में हनुमानताल थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन की तलाश जारी है.
- इसलिए कर दी हत्या
दरअसल हनुमानताल टेड़ी नीम बाबाटोला में सईद शाह के घर के पास सद्दाम कुरैशी का घर है. अक्सर सद्दाम और सईद की भाभी के बीच कचरा फेंकने को लेकर विवाद होता रहता था. इस विवाद के बाद मृतक सईद शाह ने सद्दाम और भूरा को सड़क में बुलाकर समझाईश दी और अपना व्यवहार सही रखने की हिदायत भी दी. सईद ने आरोपियों को समझना इतना नगवार गुजरा कि सद्दाम कुरैशी, भूरा कुरैशी, बौना, सप्पू मुसलमान, आरिफ मुसलमान सईद के घर पहुंचे और उसे सड़क में बुलाकर तलवार, रॉड और चाकू से हमला कर दिया. हमले में सईद बूरी तरह घायल हो गया. सईद को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान सईद की मौत हो गई.
संपत्ति विवाद में एक युवक की हत्या, पुलिस ने दर्ज किया मारपीट का मामला
- पुलिस ने पकड़े दो आरोपी
घटना के बाद हनुमानताल थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी सद्दाम कुरैशी और भूरा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस तीन आरोपियों की तलाश अभी भी कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही ये तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.