ETV Bharat / state

भगवान राम का जबलपुर से है खास नाता, इस प्रसिद्ध मंदिर में रघुवर ने रेत से बनाए थे शिवलिंग - जबलपुर में भगवान राम

Jabalpur Connection With Lord Ram: अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरे देश में राम नाम की गूंज हैं. चारों ओर भगवान राम से जुड़ी कथाएं और किस्सों-कहानियों को जिक्र हो रहा है. ऐसे में हम आपको एमपी के जबलपुर में मौजूद गुप्तेश्वर मंदिर के बारे में बताएंगे. यहां भगवान राम ने रेत से शिवलिंग बनाए थे.

Jabalpur gupteswer mandir ram
भगवान राम का जबलपुर से है खास नाता
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 11, 2024, 9:04 PM IST

भगवान राम का जबलपुर से है खास नाता

जबलपुर। अयोध्या में बना रहे राम मंदिर की वजह से पूरे देश में भगवान राम से जुड़े हुए संदर्भ में चर्चाएं हैं. इसी में जबलपुर के गुप्तेश्वर मंदिर की चर्चा भी जोर-शोर पर है. ऐसा माना जाता है कि भगवान राम वनवास के दौरान चित्रकूट से गुप्त रूप से जबलपुर आए थे और उन्होंने जबलपुर के गुप्तेश्वर इलाके में गुफा के भीतर शिवलिंग की स्थापना की थी. यह शिवलिंग रेत से बनाया गया था. इसके बारे में शिव पुराण और वाल्मीकि रामायण में भी जिक्र किया गया है. डॉक्टर मुकुंद दास महाराज का कहना है कि यह जन श्रुति नहीं है बल्कि यह प्रमाणिक है.

जबलपुर के गुप्तेश्वर मंदिर के प्रमुख डॉक्टर स्वामी मुकुंद दास महाराज का कहना है कि भगवान राम जबलपुर आए थे. वह अपने इस दावे को प्रमाणिक बताते हैं. उनका कहना है कि शिव पुराण जो ऋषि वेदव्यास ने लिखा है उसमें एक श्लोक में बिल्कुल स्पष्ट लिखा हुआ है कि भगवान राम जबलपुर आए थे और उन्होंने जबलपुर में शिवलिंग की स्थापना की थी.

19 वर्ष की आयु में भगवान राम आए थे जबलपुर

डॉ स्वामी मुकुंद दास महाराज का कहना है की संदर्भ कुछ इस तरह है कि भगवान राम जब 19 वर्ष की आयु में थे और माता-सीता मात्र 13 साल की थीं. तब उन्हें वनवास हो गया था. इसी दौरान जब भी चित्रकूट आए तो यहां उनसे मिलने के लिए आसपास के सभी साधु संत पहुंचे थे. इन्हीं में से ऋषि जवाली भी भगवान राम से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने भगवान राम से यह विनती की थी कि वे जबलपुर आएं, इसलिए भगवान जबलपुर आए और उन्होंने गुप्तेश्वर की इसी पहाड़ी की गुफा में रेत से शिवलिंग बनाया था और भगवान शिव की आराधना की थी. इसी पहाड़ी पर ऋषि जावली तपस्या करते थे. ऐसा माना जाता है कि उस समय नर्मदा नदी काफी बृहद थी और गुप्तेश्वर की इस पहाड़ी तक नर्मदा नदी बहती थी.

jabalpur connection with Lord Ram
गुप्तेश्वर महादेव मंदिर

वाल्मीकि रामायण में भी संदर्भ मिलता है

डॉ स्वामी मुकुंद दास का कहना है कि वाल्मीकि रामायण में इस बात का संदर्भ है कि जब भगवान राम ने रामेश्वरम में रेत को इकट्ठा करके शिवलिंग बनाया. तब भगवान कहते हैं कि इसी तरह का एक शिवलिंग उन्होंने मां नर्मदा के किनारे जबलपुर में बनाया था. इसलिए उन्हें रेत से शिवलिंग बनाने का अभ्यास है और इसके बाद भगवान ने रामेश्वरम में रेत से ही शिवलिंग बनाए.

गुफा के अंदर विराजे हैं महादेव

प्राकृतिक रूप से देखें तो जबलपुर में गुप्तेश्वर मंदिर के भीतर जो शिवलिंग हैं. उनके ठीक पीछे एक बड़ी सी पहाड़ी है. इस पहाड़ी से बूंद-बूंद पानी शिवलिंग पर गिरता है. बीच शहर में होने के बाद भी इस पहाड़ी को संरक्षित रखा गया है. इसके ऊपर कोई नहीं चढ़ता, क्योंकि सभी को पता है कि नीचे गुफा में महादेव विराजे हैं.

jabalpur connection with Lord Ram
प्रसिद्ध गुप्तेश्वर मंदिर

ऋषि जमाली के नाम पर ही जबलपुर का नाम पहले जमादीपुरम था. बाद में यह जबलपुर हुआ. डॉक्टर मुकुंद दास कहते हैं कि रामेश्वरम में जो ज्योतिर्लिंग है. उसी का अप ज्योतिर्लिंग जबलपुर के गुप्तेश्वर मंदिर में है, क्योंकि भगवान ने जब रामेश्वरम की स्थापना की तो उन्होंने जबलपुर की याद की थी और जैसा शिवलिंग जबलपुर में बनाया था. कुछ वैसा ही शिवलिंग उन्होंने रामेश्वरम में बनाया है. जबलपुर और जबलपुर के आसपास के लोग गुप्तेश्वर मंदिर में साल भर पूजा करने के लिए आते हैं, लेकिन शिवरात्रि पर यहां पर बड़े आयोजन होते हैं. जिनमें हजारों लोग शामिल होते हैं. पहले यह मंदिर बहुत छोटा था, लेकिन अब मंदिर ने एक बृहद आकर ले लिया है.

यहां पढ़ें...

भगवान राम का जबलपुर से है खास नाता

जबलपुर। अयोध्या में बना रहे राम मंदिर की वजह से पूरे देश में भगवान राम से जुड़े हुए संदर्भ में चर्चाएं हैं. इसी में जबलपुर के गुप्तेश्वर मंदिर की चर्चा भी जोर-शोर पर है. ऐसा माना जाता है कि भगवान राम वनवास के दौरान चित्रकूट से गुप्त रूप से जबलपुर आए थे और उन्होंने जबलपुर के गुप्तेश्वर इलाके में गुफा के भीतर शिवलिंग की स्थापना की थी. यह शिवलिंग रेत से बनाया गया था. इसके बारे में शिव पुराण और वाल्मीकि रामायण में भी जिक्र किया गया है. डॉक्टर मुकुंद दास महाराज का कहना है कि यह जन श्रुति नहीं है बल्कि यह प्रमाणिक है.

जबलपुर के गुप्तेश्वर मंदिर के प्रमुख डॉक्टर स्वामी मुकुंद दास महाराज का कहना है कि भगवान राम जबलपुर आए थे. वह अपने इस दावे को प्रमाणिक बताते हैं. उनका कहना है कि शिव पुराण जो ऋषि वेदव्यास ने लिखा है उसमें एक श्लोक में बिल्कुल स्पष्ट लिखा हुआ है कि भगवान राम जबलपुर आए थे और उन्होंने जबलपुर में शिवलिंग की स्थापना की थी.

19 वर्ष की आयु में भगवान राम आए थे जबलपुर

डॉ स्वामी मुकुंद दास महाराज का कहना है की संदर्भ कुछ इस तरह है कि भगवान राम जब 19 वर्ष की आयु में थे और माता-सीता मात्र 13 साल की थीं. तब उन्हें वनवास हो गया था. इसी दौरान जब भी चित्रकूट आए तो यहां उनसे मिलने के लिए आसपास के सभी साधु संत पहुंचे थे. इन्हीं में से ऋषि जवाली भी भगवान राम से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने भगवान राम से यह विनती की थी कि वे जबलपुर आएं, इसलिए भगवान जबलपुर आए और उन्होंने गुप्तेश्वर की इसी पहाड़ी की गुफा में रेत से शिवलिंग बनाया था और भगवान शिव की आराधना की थी. इसी पहाड़ी पर ऋषि जावली तपस्या करते थे. ऐसा माना जाता है कि उस समय नर्मदा नदी काफी बृहद थी और गुप्तेश्वर की इस पहाड़ी तक नर्मदा नदी बहती थी.

jabalpur connection with Lord Ram
गुप्तेश्वर महादेव मंदिर

वाल्मीकि रामायण में भी संदर्भ मिलता है

डॉ स्वामी मुकुंद दास का कहना है कि वाल्मीकि रामायण में इस बात का संदर्भ है कि जब भगवान राम ने रामेश्वरम में रेत को इकट्ठा करके शिवलिंग बनाया. तब भगवान कहते हैं कि इसी तरह का एक शिवलिंग उन्होंने मां नर्मदा के किनारे जबलपुर में बनाया था. इसलिए उन्हें रेत से शिवलिंग बनाने का अभ्यास है और इसके बाद भगवान ने रामेश्वरम में रेत से ही शिवलिंग बनाए.

गुफा के अंदर विराजे हैं महादेव

प्राकृतिक रूप से देखें तो जबलपुर में गुप्तेश्वर मंदिर के भीतर जो शिवलिंग हैं. उनके ठीक पीछे एक बड़ी सी पहाड़ी है. इस पहाड़ी से बूंद-बूंद पानी शिवलिंग पर गिरता है. बीच शहर में होने के बाद भी इस पहाड़ी को संरक्षित रखा गया है. इसके ऊपर कोई नहीं चढ़ता, क्योंकि सभी को पता है कि नीचे गुफा में महादेव विराजे हैं.

jabalpur connection with Lord Ram
प्रसिद्ध गुप्तेश्वर मंदिर

ऋषि जमाली के नाम पर ही जबलपुर का नाम पहले जमादीपुरम था. बाद में यह जबलपुर हुआ. डॉक्टर मुकुंद दास कहते हैं कि रामेश्वरम में जो ज्योतिर्लिंग है. उसी का अप ज्योतिर्लिंग जबलपुर के गुप्तेश्वर मंदिर में है, क्योंकि भगवान ने जब रामेश्वरम की स्थापना की तो उन्होंने जबलपुर की याद की थी और जैसा शिवलिंग जबलपुर में बनाया था. कुछ वैसा ही शिवलिंग उन्होंने रामेश्वरम में बनाया है. जबलपुर और जबलपुर के आसपास के लोग गुप्तेश्वर मंदिर में साल भर पूजा करने के लिए आते हैं, लेकिन शिवरात्रि पर यहां पर बड़े आयोजन होते हैं. जिनमें हजारों लोग शामिल होते हैं. पहले यह मंदिर बहुत छोटा था, लेकिन अब मंदिर ने एक बृहद आकर ले लिया है.

यहां पढ़ें...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.