जबलपुर। शहर के केंट थाना क्षेत्र में बीती रात अधिवक्ता वरूण नाथन पर हुए जानलेवा हमले के मामले ने मंगलवार को घटना से आक्रोशित अधिवक्ता बड़ी संख्या में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए.
वहीं अधिवक्ताओं की मांग है कि आरोपियों पर धारा-307 का मामला दर्ज किया जाए और दोषी डॉक्टरों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए. अगर वक्त रहते ये मांग पूरी नहीं होती तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. वहीं पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामलों में उचित कार्रवाई की जाएगी.