ETV Bharat / state

छह सौ रुपए की पेंशन से गुजारा करने वाली बुजुर्ग महिला ने तीन साल का हाउस टैक्स चुका कर पेश की मिसाल - An elderly lady set example

जबलपुर में एक बुजुर्ग महिला ने मकान का टैक्स चुकाकर मिसाल पेश की है. केवल 600 रूपये प्रतिमाह वृद्धावस्था पेंशन के सहारे अपना जीवन यापन करने वाली बुजुर्ग महिला ने तीन साल तक का हाउस टैक्स जमा किया है.

जबलपुर की आदर्श नागरिक
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 5:12 PM IST

जबलपुर। शहीद चंद्रशेखर वार्ड में रहने वाली 70 साल की बुजुर्ग महिला धनिया बाई केवल 600 रूपये प्रतिमाह वृद्धावस्था पेंशन के सहारे अपना जीवन यापन करती हैं. उनके एक लड़का है लेकिन वह भी बूढ़ी मां को अकेला छोड़कर कहीं चला गया. लेकिन इसके बावजूद धनिया बाई ने रांझी संभाग कार्यालय में तीन साल तक के मकान टैक्स का 480 रुपये जमा कर एक मिसाल पेश की है.

बुजुर्ग महिला ने तीन साल का हाउस टैक्स चुका कर पेश की मिसाल

कई लोग टैक्स बचाने के लिए क्या कुछ तरीके नहीं अपनाते ऐसे में धनिया बाई का यह कदम लोगों के लिये एक आदर्श नागरिक होने की मिसाल पेश करता है. धनिया बाई के इस कदम की महापौर, कमिश्नर सहित निगम के पूरे अमले ने सराहना की है. निगम के अधिकारी भी मान रहे हैं कि यह बुजुर्ग महिला नगर वासियों के लिए एक मिसाल बन गई है.

धनिया बाई को नगर निगम ने उनके मकान का तीन साल का टैक्स भरने का नोटिस दिया था. उन्हें टैक्स के 480 रुपये भरने थे. नोटिस मिलते ही बुजुर्ग ने महिला नगर निगम कार्यालय पहुंच टैक्स जमा कराया. टैक्स जमा करने के बाद उसके सामने महीने भर तक का गुजर- बसर करने का संकट जरूर आ गया. इसके बावजूद बुजुर्ग महिला ने एक अच्छे नागरिक होने का फर्ज निभाया.

जबलपुर। शहीद चंद्रशेखर वार्ड में रहने वाली 70 साल की बुजुर्ग महिला धनिया बाई केवल 600 रूपये प्रतिमाह वृद्धावस्था पेंशन के सहारे अपना जीवन यापन करती हैं. उनके एक लड़का है लेकिन वह भी बूढ़ी मां को अकेला छोड़कर कहीं चला गया. लेकिन इसके बावजूद धनिया बाई ने रांझी संभाग कार्यालय में तीन साल तक के मकान टैक्स का 480 रुपये जमा कर एक मिसाल पेश की है.

बुजुर्ग महिला ने तीन साल का हाउस टैक्स चुका कर पेश की मिसाल

कई लोग टैक्स बचाने के लिए क्या कुछ तरीके नहीं अपनाते ऐसे में धनिया बाई का यह कदम लोगों के लिये एक आदर्श नागरिक होने की मिसाल पेश करता है. धनिया बाई के इस कदम की महापौर, कमिश्नर सहित निगम के पूरे अमले ने सराहना की है. निगम के अधिकारी भी मान रहे हैं कि यह बुजुर्ग महिला नगर वासियों के लिए एक मिसाल बन गई है.

धनिया बाई को नगर निगम ने उनके मकान का तीन साल का टैक्स भरने का नोटिस दिया था. उन्हें टैक्स के 480 रुपये भरने थे. नोटिस मिलते ही बुजुर्ग ने महिला नगर निगम कार्यालय पहुंच टैक्स जमा कराया. टैक्स जमा करने के बाद उसके सामने महीने भर तक का गुजर- बसर करने का संकट जरूर आ गया. इसके बावजूद बुजुर्ग महिला ने एक अच्छे नागरिक होने का फर्ज निभाया.

Intro: जबलपुर
70 साल की बुजुर्ग महिला जिसका आगे पीछे कोई नहीं है अपना जीवन बसर सिर्फ वृद्धावस्था पेंशन के सहारे कर रही है।उस बुजुर्ग महिला ने एक ऐसे करदाता की मिसाल पेश की है जिसके गुणगान महापौर, कमिश्नर सहित पूरे निगम का अमला कर रहा है।


Body:हम बात कर रहे हैं शहीद चंद्रशेखर वार्ड में रहने वाली 70 साल की बुजुर्ग महिला धनिया बाई की जिसने की रांझी संभाग कार्यालय में 3 साल का मकान का टैक्स 480 रु जमा किया है। धनिया बाई ने यह टेक्स उसे मिली वृद्धावस्था पेंशन से जमा किया। धनिया बाई का एक लड़का भी है जो कि अपनी बूढ़ी मां को छोड़ कर कहीं चला गया है।लड़के के छोड़कर चले जाने के बाद से पूरी तरह से धनिया बाई अकेली रह गई।शासन की तरफ से उसे 600 रु वृद्धावस्था पेंशन मिलती है और उसी से वह अपना गुजर-बसर करती है



Conclusion:शहीद चंद्रशेखर वार्ड में रहने वाली धनिया बाई को जब नगर निगम के नोटिस सर्वेयर ने 3 साल का टैक्स के रूप में 480 रु दिया तो नोटिस मिलते ही बुजुर्ग महिला ने सबसे पहले टैक्स जमा करने की सोची और चली गई नगर निगम के कार्यालय जहां पर कि उसने अपने 3 साल का बकाया टैक्स जमा किया। हालांकि टैक्स जमा करने के बाद से अब महीने भर तक अपना गुजर-बसर करने के लिए उनके सामने संकट जरूर आ गया है। बावजूद इसके इस बुजुर्ग महिला ने एक अच्छे नागरिक का फर्ज निभाया इधर नगर निगम के अधिकारी भी 70 साल की बुजुर्ग महिला की तारीफें करते हुए नहीं थक रहे हैं।निगम के अधिकारी भी मान रहे हैं कि यह बुजुर्ग महिला जबलपुर के नगर वासियों के लिए एक मिसाल बन गई है जो कि गरीब होने के बाद भी टैक्स को चुकाया है।
बाईट.1-धनिया बाई.....टेक्स करदाता
बाईट.2-देवेंद्र कुमार....नोटिस सर्वेयर,नगर निगम जबलपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.