जबलपुर। शहीद चंद्रशेखर वार्ड में रहने वाली 70 साल की बुजुर्ग महिला धनिया बाई केवल 600 रूपये प्रतिमाह वृद्धावस्था पेंशन के सहारे अपना जीवन यापन करती हैं. उनके एक लड़का है लेकिन वह भी बूढ़ी मां को अकेला छोड़कर कहीं चला गया. लेकिन इसके बावजूद धनिया बाई ने रांझी संभाग कार्यालय में तीन साल तक के मकान टैक्स का 480 रुपये जमा कर एक मिसाल पेश की है.
कई लोग टैक्स बचाने के लिए क्या कुछ तरीके नहीं अपनाते ऐसे में धनिया बाई का यह कदम लोगों के लिये एक आदर्श नागरिक होने की मिसाल पेश करता है. धनिया बाई के इस कदम की महापौर, कमिश्नर सहित निगम के पूरे अमले ने सराहना की है. निगम के अधिकारी भी मान रहे हैं कि यह बुजुर्ग महिला नगर वासियों के लिए एक मिसाल बन गई है.
धनिया बाई को नगर निगम ने उनके मकान का तीन साल का टैक्स भरने का नोटिस दिया था. उन्हें टैक्स के 480 रुपये भरने थे. नोटिस मिलते ही बुजुर्ग ने महिला नगर निगम कार्यालय पहुंच टैक्स जमा कराया. टैक्स जमा करने के बाद उसके सामने महीने भर तक का गुजर- बसर करने का संकट जरूर आ गया. इसके बावजूद बुजुर्ग महिला ने एक अच्छे नागरिक होने का फर्ज निभाया.