ETV Bharat / state

Amarnath Yatra Special Train: तीर्थ यात्रियों के लिए खुशखबरी, MP से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए चलेगी विशेष गाड़ी, देखें सूची - mp amarnath yatra special train

इस साल अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू हो चुकी है. इसके लिए भारतीय रेल ने मध्यप्रदेश से स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है. मध्य प्रदेश से अमरनाथ की यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. भारतीय रेल ने जबलपुर और आसपास के श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

Amarnath Yatra Special Train
अमरनाथा यात्रा स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 4:35 PM IST

जबलपुर। एमपी के जबलपुर से अमरनाथ के लिए एक विशेष रेलगाड़ी चलाई जा रही है, जिसमें जबलपुर- कटनी-दमोह के रूट पर आने वाले स्टेशनों के श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा कर सकेंगे. सावन के हर सोमवार को यह स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. अमरनाथ स्पेशल ट्रेन की गाड़ी संख्या है 01449/01450 जो जबलपुर-उधमपुर-जबलपुर (अप डाउन) के मध्य चलेगी. यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर से प्रस्थान कर सिहोरा रोड, कटनी, मुड़वारा, दमोह, सागर एवं मालखेड़ी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी. (Amarnath Yatra Special Train )

सावन के हर सोमवार को जाएगी गाड़ी: गाड़ी संख्या 01449 जबलपुर-उधमपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 10 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक प्रत्येक सोमवार को जबलपुर स्टेशन से शाम 16:45 बजे प्रस्थान कर सिहोरा रोड 17:13 बजे, कटनी मुड़वारा 18:10 बजे, दमोह 19:45 बजे, सागर 20:50 बजे, मालखेड़ी 22:28 बजे और मंगलवार को शाम 19:00 बजे उधमपुर स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01450 उधमपुर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 11 जुलाई 2023 से 01 अगस्त 2023 तक प्रत्येक मंगलवार को उधमपुर स्टेशन से रात 23:55 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन मालखेड़ी रात्रि 23:30 बजे, सागर 00:30 बजे, दमोह 01:30 बजे, कटनी मुड़वारा 03:10 बजे, सिहोरा रोड 04:05 बजे और गुरुवार को भोर में 04:45 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी.

इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें...

24 कोच की गाड़ी: इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी और 02 एसएलआर सहित कुल 24 कोच रहेंगे.

कहां-कहां रुकेगी गाड़ी: रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सिहोरा रोड, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, मालखेड़ी, वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा, नई दिल्ली, पानीपत, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट और जम्मू तवी स्टेशनों पर रुकेगी.

जबलपुर। एमपी के जबलपुर से अमरनाथ के लिए एक विशेष रेलगाड़ी चलाई जा रही है, जिसमें जबलपुर- कटनी-दमोह के रूट पर आने वाले स्टेशनों के श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा कर सकेंगे. सावन के हर सोमवार को यह स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. अमरनाथ स्पेशल ट्रेन की गाड़ी संख्या है 01449/01450 जो जबलपुर-उधमपुर-जबलपुर (अप डाउन) के मध्य चलेगी. यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर से प्रस्थान कर सिहोरा रोड, कटनी, मुड़वारा, दमोह, सागर एवं मालखेड़ी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी. (Amarnath Yatra Special Train )

सावन के हर सोमवार को जाएगी गाड़ी: गाड़ी संख्या 01449 जबलपुर-उधमपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 10 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक प्रत्येक सोमवार को जबलपुर स्टेशन से शाम 16:45 बजे प्रस्थान कर सिहोरा रोड 17:13 बजे, कटनी मुड़वारा 18:10 बजे, दमोह 19:45 बजे, सागर 20:50 बजे, मालखेड़ी 22:28 बजे और मंगलवार को शाम 19:00 बजे उधमपुर स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01450 उधमपुर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 11 जुलाई 2023 से 01 अगस्त 2023 तक प्रत्येक मंगलवार को उधमपुर स्टेशन से रात 23:55 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन मालखेड़ी रात्रि 23:30 बजे, सागर 00:30 बजे, दमोह 01:30 बजे, कटनी मुड़वारा 03:10 बजे, सिहोरा रोड 04:05 बजे और गुरुवार को भोर में 04:45 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी.

इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें...

24 कोच की गाड़ी: इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी और 02 एसएलआर सहित कुल 24 कोच रहेंगे.

कहां-कहां रुकेगी गाड़ी: रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सिहोरा रोड, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, मालखेड़ी, वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा, नई दिल्ली, पानीपत, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट और जम्मू तवी स्टेशनों पर रुकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.