जबलपुर। 28 फरवरी की शाम 1 नंबर पुल के पास अतिक्रमण हटाने पहुंचे अमले को देखकर श्याम, चंदन, मार्शल और कंधी नामय युवकों ने कर्मचारियों के साथ बदलसूली शुरू कर दी. इस दौरान चारों ने अमले पर पत्थरबाजी भी की, जिसके बाद अतिक्रमण दस्ता प्रभारी राजू रैकवार उन्हें समझाने के लिए उनके पास पहुंचे. तभी चंदन ने जेब से चाकू निकालकर उसकी गर्दन पर वार कर दिया.
लहूलुहान हालत में राजू को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं हमला करने के बाद चारों आरोपी फरार हो गए. एसपी अमित सिंह को जब मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए साथ ही सभी आरोपियों पर 5-5 हजार रूपए का ईनाम घोषित कर दिया. पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने और शासकीय कर्मचारी पर जानलेवा हमला करने के अपराध में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी.
29 फरवरी की रात चारों आरोपियों को तलाश कर उनकी गिरफ्तारी की गई. बहरहाल सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि सभी आरोपी शातिर बदमाश हैं और चंदन पर पहले भी हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जा चुका है.