जबलपुर। सिहोरा तहसील में एक सिरफिरे युवक की कारस्तानी सामने आई है. युवक पहले तो लोगों को चाय पिलाने के बहाने अपने घर बुलाता और फिर तेज साउंड बजाकर बन्द कमरे में लोगो की लात घूसों से पिटाई करता है. आरोपी युवक ने अभी तक 200 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया है. खितौला पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.
नशीले दवाओं का आरोपी करता था सेवन
स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी अवदेश गौतम काफी समय से नशे की गोली का सेवन कर रहा है, जिसके चलते उसने इस तरह की हरकत करना शुरू कर दिया. आरोपी के घर के सामने से जो भी गुजरता वह उससे बात करता और फिर चाय पीने का निमंत्रण देता. इसके बाद कमरे में ले जाकर सम्मान से चाय पिलाता. इसके बाद युवक चाय पीने वाले से रुपये मांगता और जो रुपये न देता उसकी स्पीकर चलाकर जमकर धुनाई करता.
200 से ज्यादा लोगों को बनाया शिकार
स्थानीय लोगों के मुताबिक सनकी अवदेश गौतम अभी तक 200 से ज्यादा लोंगो के साथ इस वारदात को अंजाम दे चुका है. आलम यह है कि लोग आरोपी के घर के सामने से निकलने में खौफ खाते हैं. आरोपी युवक आदतन अपराधी प्रवत्ति का है, जिसके खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मामले भी दर्ज हैं. आरोपी पर कई बार कार्रवाई हो चुकी है.
Bhopal news: गाड़ी टकराने के बाद constable ने एएसपी की कर दी पिटाई
आरोपी पर अब होगी जिलाबदर की कार्रवाई
सिहोरा एसडीओपी के मुताबिक आरोपी अवदेश गौतम के खिलाफ इलाके में आतंक मचाना, रंगदारी वसूल करनी, धमकाना सहित कई अपराध दर्ज हैं. आरोपी किसी को भी चाकू के दम पर रुपये छीन लेता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही इसके बढ़ते अपराधों को देखते हुए न्यायलय से मांग की है कि उसे जमानत न दी जाए.