ETV Bharat / state

प्रकृति की देन है सतपुड़ा के जंगलों में एक रहस्यमई गुफा - वन विभाग

सतपुड़ा के जंगलों में एक रहस्यमई गुफा है, जिसमें बरसात में गुफा के ठीक सामने पानी का पर्दा होता है. गुफा के बाहर खड़े होकर देखन पर नीचे का नजारा स्वर्ग जैसा लगता है.

A mysterious cave in the forests of Satpura
सतपुड़ा के जंगलों की एक रहस्यमई गुफा
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 2:49 AM IST

Updated : Jun 16, 2020, 10:32 AM IST

जबलपुर। सतपुड़ा के पहाड़ अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य से भरे पड़े हैं, लेकिन इन प्राकृतिक सुंदर स्थलों को सही तरीके से खोजा नहीं गया है. आज जिस गुफा के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं, वो गुफा लगभग 100 फीट लंबी है, 30 फीट गहरी है और 15 फीट ऊंची है. बरसात में गुफा के ठीक सामने पानी का पर्दा होता है. गुफा के बाहर खड़े होकर नीचे का नजारा स्वर्ग जैसा लगता है. लंबा-चौड़ा, घना जंगल और अद्भुत शांति और यदि आवाज है तो सिर्फ चिड़ियों के चहचहाना की. ऐसा जान पड़ता है कि किसी ने इसे बहुत सोच विचार कर बनाया होगा.

सतपुड़ा के जंगलों की एक रहस्यमई गुफा

गुफा में ना तो कोई भित्ति चित्र है, ना कोई पुरानी ऐसी बात जो इसके मानव निर्मित होने की गवाही देती हो. ये अद्भुत गुफा अब तक अछूती है. गुफा तक पहुंचने के लिए पहाड़ी पगडंडियां ही एकमात्र रास्ता हैं. इन पगडंडियों के अलावा यहां किसी दूसरे जरिए से नहीं पहुंचा जा सकता. गुफा के आसपास लगभग 1 किलोमीटर तक कोई गांव नहीं है. बिजली नहीं है, पानी नहीं है, लेकिन सुंदरता ऐसी है जो सिर्फ कल्पना में ही की जा सकती है.

ये पूरा क्षेत्र वन विभाग के अंतर्गत आता है, हालांकि यहां सिलसिलेवार वृक्षारोपण नहीं है और ना ही जंगल में कोई वन विभाग मिला. यहां वन विभाग के लोगों का आना जाना भी बहुत कम है. इसलिए इस जगह को अब तक एक्सप्लोर नहीं किया जा सका है.

जबलपुर। सतपुड़ा के पहाड़ अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य से भरे पड़े हैं, लेकिन इन प्राकृतिक सुंदर स्थलों को सही तरीके से खोजा नहीं गया है. आज जिस गुफा के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं, वो गुफा लगभग 100 फीट लंबी है, 30 फीट गहरी है और 15 फीट ऊंची है. बरसात में गुफा के ठीक सामने पानी का पर्दा होता है. गुफा के बाहर खड़े होकर नीचे का नजारा स्वर्ग जैसा लगता है. लंबा-चौड़ा, घना जंगल और अद्भुत शांति और यदि आवाज है तो सिर्फ चिड़ियों के चहचहाना की. ऐसा जान पड़ता है कि किसी ने इसे बहुत सोच विचार कर बनाया होगा.

सतपुड़ा के जंगलों की एक रहस्यमई गुफा

गुफा में ना तो कोई भित्ति चित्र है, ना कोई पुरानी ऐसी बात जो इसके मानव निर्मित होने की गवाही देती हो. ये अद्भुत गुफा अब तक अछूती है. गुफा तक पहुंचने के लिए पहाड़ी पगडंडियां ही एकमात्र रास्ता हैं. इन पगडंडियों के अलावा यहां किसी दूसरे जरिए से नहीं पहुंचा जा सकता. गुफा के आसपास लगभग 1 किलोमीटर तक कोई गांव नहीं है. बिजली नहीं है, पानी नहीं है, लेकिन सुंदरता ऐसी है जो सिर्फ कल्पना में ही की जा सकती है.

ये पूरा क्षेत्र वन विभाग के अंतर्गत आता है, हालांकि यहां सिलसिलेवार वृक्षारोपण नहीं है और ना ही जंगल में कोई वन विभाग मिला. यहां वन विभाग के लोगों का आना जाना भी बहुत कम है. इसलिए इस जगह को अब तक एक्सप्लोर नहीं किया जा सका है.

Last Updated : Jun 16, 2020, 10:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.