जबलपुर। जिले में प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद अब अचानक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले में बीते चार दिनों के अंदर तीन कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. हैरानी की बात ये है कि, इस वायरस की चपेट में एक 9 साल का बच्चा भी आ गया है. बच्चे को यह संक्रमण उसके कोरोना संक्रमित दादा से हुआ है. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
दरअसल, जबलपुर आईसीएमआर में सोमवार को 18 सैंपल भेजे गए थे. जिसमें की एक केस पॉजिटिव आया है. जो 9 साल के बच्चे की है. यह बच्चा वही है, जिसके 70 वर्षीय दादा की कल कोरोना पॉजिटीव रिपोर्ट आई थी. यह बच्चा ज्यादातर अपने दादा की सेवा करता था. जिसके चलते वह भी कोरोना ग्रसित हो गया.
बच्चे के दादा पर पहले हो चुकी है FIR
बता दें कि, बच्चे के दादा के खिलाफ जानकारी छिपाने और कोरोना संक्रमण फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी. कलेक्टर ने बताया था कि, निर्देश के बावजूद भी 70 वर्षीय बुजुर्ग ना सिर्फ बाजार में घूम रहे थे, बल्कि अपने परिजनों को भी घरों में रहने की हिदायत नहीं दी थी. लिहाजा कलेक्टर ने इसे एक गंभीर अपराध माना, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए.