जबलपुर। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ सोमवार को उच्च न्यायालय के सात नये न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाएंगे. उच्च न्यायालय के महापंजीयक रामकुमार चौबे ने बताया कि इसके साथ ही मप्र उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 53 के मुकाबले न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 37 हो जाएगी. जिन सात न्यायाधीशों को जिला न्यायपालिका से पदोन्नत किया जा रहा है, उनमें रूपेश चंद्र वार्ष्णेय, अनुराधा शुक्ला, संजीव सुधाकर कलगांवकर, प्रेम नारायण सिंह, अचल कुमार पालीवाल, हिरदेश और अवनींद्र कुमार सिंह शामिल हैं.
अब हाईकोर्ट में होंगे 37 जज: एमपी हाईकोर्ट में 7 नए जजों की पदस्थापना की गई है, जिससे प्रदेश के हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है लेकिन अब भी स्वीकृत में से 16 पद रिक्त हैं. 7 नए जजों की नियुक्ति को लेकर भारत सरकार के विधि एवं न्यायिक विभाग ने आदेश जारी किया है. एमपी हाईकोर्ट में जजों के स्वीकृत पदों की संख्या 53 है. जिसमें से वर्तमान में चीफ जस्टिस को मिलाकर 30 जज कार्यरत हैं. लंबे अर्से से हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति की मांग की जा रहीं थी. जिसके बाद उक्त नामों की सिफारिश की गई और राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद विधि एवं न्यायिक विभाग ने उक्त नामों को हाईकोर्ट जज के रूप में नियुक्त किए जाने के आदेश जारी किए हैं. 7 नए जजों में से एक संजीव सुधाकर कलगांवकर को भी सोमवार को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय पद की शपथ दिलाई जाएगी. संजीव सुधाकर इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के महासचिव के पद पर पदस्थ थे.
INPUT- PTI