जबलपुर। जबलपुर हाई कोर्ट में शुक्रवार को 6 नए जजों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई, यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के हॉल में आयोजित किया गया. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने नए जजों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
वर्चुअल शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
कोरोना प्रोटोकाल के चलते शपथ ग्रहण समारोह वर्चुअल आयोजित किया गया. जबलपुर हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक में आयोजित शपथ समारोह में मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक ने सभी 6 जजों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर उच्च न्यायिक सेवा (Higher Judicial Service) से आये जस्टिस अरुण कुमार शर्मा, जस्टिस सत्येंद्र कुमार सिंह, जस्टिस सुनीता यादव, जस्टिस दीपक अग्रवाल और जस्टिस राजेंद्र कुमार वर्मा ने जज के तौर पर शपथ ली.
OMG! सिग्नल नहीं मिलता तो 'पायलट' कैसे बचा पाता 35 लोगों की जान?
जजों के रिक्त पद भरने की मांग
शपथ ग्रहण समारोह के बाद महाधिवक्ता (Solicitor General) पुरुषेन्द्र कौरव सहित तमाम अधिवक्ता संघों के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त न्यायाधीशों को शुभकामनाएं दी. साथ ही चीफ जस्टिस (Chief Justice) से रिक्त पड़े जज के पदों को जल्द भरने की मांग की, ताकि अदालतों में लंबित मामलों का निपटारा किया जा सके.
तीन जज होने वाले हैं रिटायर
मध्यप्रदेश स्टेट बार काउंसिल (State Bar Council) के अध्यक्ष विजय चौधरी ने कहा कि आज खुशी का दिन है, मध्यप्रदेश हाई कोर्ट को 6 नए जज मिले हैं, एक चिंता की बात यह भी है कि आने वाले समय में तीन जज रिटायर हो रहे हैं. जिससे आने वाले समय में जजों की संख्या घटेगी, जिसका असर न्यायिक प्रक्रिया पर पड़ेगा. उन्होंने मांग की है कि मुख्य न्यायाधीश रिक्त 23 पदों के लिए भी सुप्रीम कोर्ट के पास प्रदेश से 16 एडवोकेट और 7 विधि विभाग के अधिकारियों के नाम की सूची भेजें. हाईकोर्ट में 53 जजों के पद हैं, वर्तमान में नए 6 जजों को मिलाकर 30 जज ही कार्यरत रहेंगे. ऐसे में अभी भी स्वीकृत पदों की कुल संख्या के आधे जज ही काम कर रहे हैं.