जबलपुर। जिले में क्राइम ब्रांच और थाना तिलवारा की टीम को 5 आरोपियों के कब्जे से 3 देशी पिस्टल, 2 कट्टा, 1 रिवॉल्वर, 6 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ने में सफलता मिली है.
बता दें कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जोधपुर टोला कैनाल पुलिया के पास से आसिफ खान उर्फ छुट्टन को हिरासत में ले लिया. उसकी तलाशी लेने पर देशी पिस्टल, एक कट्टा और 2 कारतूस बरामद किए गए. वो पिस्टल बेचने के लिए अवैध हथियार के साथ खड़ा था.
पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसके 4 अन्य साथी भी अवैध हथियार बेचने की फिराक में खड़े हुए हैं. ये पता चलते ही पुलिस ने उन्हें भी अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया.
⦁ आरोपी अंकित लोधी (जोधपुर पडाव) को तिलवारा के पास से एक देशी पिस्टल और एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.
⦁ बबलू मरावी को एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.
⦁ नीरज लोधी को एक पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस साथ गिरफ्तार किया गया.
⦁ अंकित अग्निहोत्री को एक रिवॉल्वर और एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.
- आसिफ खान उर्फ छुट्टन को जोधपुर टोला कैनाल के पास से हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.
आरोपियों को रंगे हाथ अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने पुलिस टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की.
थाना प्रभारी रीना पांडेय ने बताया कि पुलिस और क्राइम ब्रांच आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है और उनकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.