ETV Bharat / state

अवैध हथियारों की तस्करी करते 5 आरोपी गिरफ्तार - 5 accused arrested

जबलपुर में क्राइम ब्रांच और थाना तिलवारा की टीम ने 5 आरोपियों को 3 देशी पिस्टल, 2 कट्टा, 1 रिवॉल्वर, 6 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है.

5 accused arrested with illegal weapons
अवैध हथियारों के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 8:23 AM IST

Updated : Jan 8, 2020, 10:26 AM IST

जबलपुर। जिले में क्राइम ब्रांच और थाना तिलवारा की टीम को 5 आरोपियों के कब्जे से 3 देशी पिस्टल, 2 कट्टा, 1 रिवॉल्वर, 6 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ने में सफलता मिली है.

अवैध हथियारों के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जोधपुर टोला कैनाल पुलिया के पास से आसिफ खान उर्फ छुट्टन को हिरासत में ले लिया. उसकी तलाशी लेने पर देशी पिस्टल, एक कट्टा और 2 कारतूस बरामद किए गए. वो पिस्टल बेचने के लिए अवैध हथियार के साथ खड़ा था.

पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसके 4 अन्य साथी भी अवैध हथियार बेचने की फिराक में खड़े हुए हैं. ये पता चलते ही पुलिस ने उन्हें भी अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया.

⦁ आरोपी अंकित लोधी (जोधपुर पडाव) को तिलवारा के पास से एक देशी पिस्टल और एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.
⦁ बबलू मरावी को एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.
⦁ नीरज लोधी को एक पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस साथ गिरफ्तार किया गया.
⦁ अंकित अग्निहोत्री को एक रिवॉल्वर और एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.

  • आसिफ खान उर्फ छुट्टन को जोधपुर टोला कैनाल के पास से हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.

आरोपियों को रंगे हाथ अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने पुलिस टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की.

थाना प्रभारी रीना पांडेय ने बताया कि पुलिस और क्राइम ब्रांच आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है और उनकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

जबलपुर। जिले में क्राइम ब्रांच और थाना तिलवारा की टीम को 5 आरोपियों के कब्जे से 3 देशी पिस्टल, 2 कट्टा, 1 रिवॉल्वर, 6 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ने में सफलता मिली है.

अवैध हथियारों के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जोधपुर टोला कैनाल पुलिया के पास से आसिफ खान उर्फ छुट्टन को हिरासत में ले लिया. उसकी तलाशी लेने पर देशी पिस्टल, एक कट्टा और 2 कारतूस बरामद किए गए. वो पिस्टल बेचने के लिए अवैध हथियार के साथ खड़ा था.

पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसके 4 अन्य साथी भी अवैध हथियार बेचने की फिराक में खड़े हुए हैं. ये पता चलते ही पुलिस ने उन्हें भी अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया.

⦁ आरोपी अंकित लोधी (जोधपुर पडाव) को तिलवारा के पास से एक देशी पिस्टल और एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.
⦁ बबलू मरावी को एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.
⦁ नीरज लोधी को एक पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस साथ गिरफ्तार किया गया.
⦁ अंकित अग्निहोत्री को एक रिवॉल्वर और एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.

  • आसिफ खान उर्फ छुट्टन को जोधपुर टोला कैनाल के पास से हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.

आरोपियों को रंगे हाथ अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने पुलिस टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की.

थाना प्रभारी रीना पांडेय ने बताया कि पुलिस और क्राइम ब्रांच आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है और उनकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Intro:क्राईम ब्रांच एवं थाना तिलवारा की टीम को 5 आरोपियों के कब्जे से 3 देशी पिस्टल, 2 कट्टा, 1 रिवाल्वर, 6 जिंदा कारतूस कारतूस के साथ पकड़ने में सफलता मिली है।Body:
जबलपुर पुलिस को ममुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जोधपुर टोला कैनाल पुलिया के पास आसिफ खान उर्फ छुट्टन किसी व्यक्ति को पिस्टल विक्रय करने हेतु अवैध हथियार रखे खडा है, सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी, मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति जोधपुर टोला कैनाल पुलिया के पास खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम आसिफ खान बताया जो तलाशी लेने पर पैंट की कमर में देशी 1 पिस्टल, 1 कट्टा खोंसे एवं जेंब में 1-1 कारतूस रखे मिला। वही पकड़े आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसके साथ ही अन्य जगह बिक्री हेतु खड़े हुए हैं बताए हुए पते पर जब पुलिस ने छापेमारी की तो दो और आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता हासिल हुई। आरोपी ने बताया कि फॉरेस्ट बैरियर के पीछे कैनाल रोड पर अंकित लोधी पिस्टल बिक्री करने की नीयत से खडा है। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी, बताये हुलिये का व्यक्ति  खडा दिखा जो पुलिस को देख कर नाके की आड़ में छिपने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा जिसने पूछताछ पर अपना नाम अंकित लोधी बताया जो तलाशी लेने पर 1 पिस्टल खोंसे एवं 1 कारतूस रखे मिला। ओर इसके बाद संग्राम सागर बाजनामठ मंदिर के पीछे दबिश देकर बबलू मरावी को एवं लम्हेटा मोड बाईपास में दबिश देकर नीरज लोधी को लोडेड पिस्टल तथा शास्त्री नगर चौक मे दबिश देते हुये अंकित अग्निहोत्री को लोडिड रिवाल्वर खोंसे हुये पकडा गया।

आरोपियों को रंगे हाथ अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार करने सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
1.  शेख आसिफ खान उर्फ छुट्टन पिता शेख मुईन उम्र 29 वर्ष निवासी जोधपुर पडाव तिलवारा    
    ( देशी 01 कट्टा, 01 पिस्टल, 02 कारतूस जप्त)  
2. अंकित लोधी पिता सुखदेव उम्र 19 वर्ष निवासी जोधपुर पडाव तिलवारा    
     ( 01 देशी पिस्टल, 01 जिन्दा कारतूस जप्त)
3.  बबलू मरावी पिता छोटेलाल मरावी उम्र 27 वर्ष निवासी गौतमजी की मढिया के पास गढा
     ( देशी 01 कट्टा, 01 जिन्दा कारतूस जप्त)
4.  नीरज लोधी पिता महेश सिंह लोधी उम्र 26 वर्ष निवासी जोधपुर पडाव तिलवारा    
     (01  पिस्टल, 01 जिन्दा कारतूस जप्त)
5.  अंकित अग्निहोत्री पिता गौतमदास अग्निहोत्री उम्र 19 वर्ष निवासी नर्मदा नगर गोहलपुर
     (01 रिवाल्वर, 01 जिन्दा कारतूस जप्त)


बाइट - रीना पांडेय थाना प्रभारी तिलवाराConclusion:बहरहाल पुलिस एवं क्राइम ब्रांच आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर कर रही कि यह अबैध देसी हथियार कहा से लेकर आते थे और जबलपुर में अबतक कितने हथियार बैच चुके है क्राइम ब्रांच उन सभी सभी ख़रीद परोख्त करने बाले को भी गिरफ्तार कर सकती है
Last Updated : Jan 8, 2020, 10:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.