ETV Bharat / state

इंदौर : डिप्रेशन के चलते युवक ने लगाई फांसी - Youth hanged in Indore

इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के रामनगर मुसाखेड़ी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले में पुलिस ने जांच कर रही है, वहीं परिजनों द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि युवक डिप्रेशन में था.

Indore
आत्महत्या
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 10:08 AM IST

इंदौर। शहर में आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में, आजाद नगर थाना क्षेत्र के रामनगर मूसाखेड़ी में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, फिलहाल परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

घटना इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के रामनगर मुसाखेड़ी की बताई जा रही है. बता दें, यहां पर रहने वाले खुशाल पालीवाल ने विभिन्न परेशानियों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिस समय खुशाल ने अपने घर में आत्महत्या की उस समय घर के सभी सदस्य अपने काम में व्यस्त थे. काफी देर तक जब खुशाल घर में नजर नहीं परिजन उसके कमरे की ओर गए काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन खुशाल ने जब दरवाजा नहीं खोला गया तो दरवाजे को तोड़कर परिजन अंदर गए. तब उन्होंने उसे फांसी के फंदे पर झूलते देखा. जिसके बाद उसे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डिप्रेशन में लगाई फांसी

फिलहाल इस पूरे मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई. वहीं परिजनों ने पुलिस को बताया कि खुशाल पालीवाल का तकरीबन 2 महीने पहले ही अपनी पत्नी से तलाक हुआ था. तलाक के दौरान पत्नी खुशाल की 4 साल की बच्ची को भी अपने साथ ले गई, जिसके कारण खुशाल काफी डिप्रेशन में रहता था. संभवत इन्हीं सब कारणों के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है वहीं खुशाल ने किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है.

ये भी पढ़े-ड्रग्स तस्करी में पकड़ी गई 'आई कैंडी' और युवक पुलिस रिमांड पर

बता दें, खुशाल की पत्नी राजस्थान की थी और इसी दौरान जब वह तलाक लेकर राजस्थान पहुंची तो उसकी पत्नी की उसके परिजनों ने दूसरी जगह पर शादी कर दी. जिसके कारण वह खुशाल की बच्ची को भी अपने साथ ले गई इस बात की जानकारी जब खुशाल को लगी तो वह डिप्रेशन में रहने लगा और हर समय परिजनों को यह जानकारी देते रहता था कि उसकी पत्नी उसकी बच्ची के साथ में अच्छा व्यवहार नहीं करेगी. उसे परिजनों ने भी काफी समझाइश दी लेकिन वह उसके बाद भी काफी डिप्रेशन में रहने लगा.

फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन यदि इंदौर की बात करें तो इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार आत्महत्याओं के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है वहीं बढ़ती आत्महत्याओं के मामलों को रोकने के लिए पुलिस किस तरह के कदम उठाएगी यह देखने लायक रहेगा.

इंदौर। शहर में आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में, आजाद नगर थाना क्षेत्र के रामनगर मूसाखेड़ी में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, फिलहाल परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

घटना इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के रामनगर मुसाखेड़ी की बताई जा रही है. बता दें, यहां पर रहने वाले खुशाल पालीवाल ने विभिन्न परेशानियों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिस समय खुशाल ने अपने घर में आत्महत्या की उस समय घर के सभी सदस्य अपने काम में व्यस्त थे. काफी देर तक जब खुशाल घर में नजर नहीं परिजन उसके कमरे की ओर गए काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन खुशाल ने जब दरवाजा नहीं खोला गया तो दरवाजे को तोड़कर परिजन अंदर गए. तब उन्होंने उसे फांसी के फंदे पर झूलते देखा. जिसके बाद उसे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डिप्रेशन में लगाई फांसी

फिलहाल इस पूरे मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई. वहीं परिजनों ने पुलिस को बताया कि खुशाल पालीवाल का तकरीबन 2 महीने पहले ही अपनी पत्नी से तलाक हुआ था. तलाक के दौरान पत्नी खुशाल की 4 साल की बच्ची को भी अपने साथ ले गई, जिसके कारण खुशाल काफी डिप्रेशन में रहता था. संभवत इन्हीं सब कारणों के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है वहीं खुशाल ने किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है.

ये भी पढ़े-ड्रग्स तस्करी में पकड़ी गई 'आई कैंडी' और युवक पुलिस रिमांड पर

बता दें, खुशाल की पत्नी राजस्थान की थी और इसी दौरान जब वह तलाक लेकर राजस्थान पहुंची तो उसकी पत्नी की उसके परिजनों ने दूसरी जगह पर शादी कर दी. जिसके कारण वह खुशाल की बच्ची को भी अपने साथ ले गई इस बात की जानकारी जब खुशाल को लगी तो वह डिप्रेशन में रहने लगा और हर समय परिजनों को यह जानकारी देते रहता था कि उसकी पत्नी उसकी बच्ची के साथ में अच्छा व्यवहार नहीं करेगी. उसे परिजनों ने भी काफी समझाइश दी लेकिन वह उसके बाद भी काफी डिप्रेशन में रहने लगा.

फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन यदि इंदौर की बात करें तो इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार आत्महत्याओं के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है वहीं बढ़ती आत्महत्याओं के मामलों को रोकने के लिए पुलिस किस तरह के कदम उठाएगी यह देखने लायक रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.