इंदौर। शहर में लगातार आत्महत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं. इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में तिलक नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 26 वर्षीय युवक ने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या कर ली. युवक और उसकी मां पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद युवक तो ठीक हो गया, पर उसकी मां की मौत हो गई थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
फांसी के फंदे पर झूला युवक
घटना इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र के वंदना नगर की है. वंदना नगर में रहने वाले 26 वर्षीय अवि सिंह चौहान ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि अवि काफी दिनों से अपनी मां की मौत के बाद से डिप्रेशन में था. बता दें मृतक की मां और खुद अवि पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो गया था, इसी दौरान कोरोना के कारण उसकी मां की मौत हो गई. मां की मौत के बाद से वह डिप्रेशन में रहने लगा. घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर के बाहर गए थे और उसने फोन के माध्यम से अपनी पत्नी और को आत्महत्या करने की बात कही, जिसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
प्रारंभिक जांच में यह बात भी सामने आई है कि अवि काफी दिनों से घर पर ही रहता था और बेरोजगार था. वहीं घर का खर्च चलाने के लिए घर के नीचे बने कुछ कमरों को किराए पर दे रखा था. कुछ दिनों से उसकी पत्नी भी धार अपने मायके गई थी और युवक घर पर अकेला था. घटना के दिन पत्नी और मौसी के लड़के को आत्महत्या की बात कहकर अवि ने फांसी लगा ली. फिलहाल घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं पूरे मामले की जांच जारी है.