ETV Bharat / state

खजराना गणेश पर बरसा कुबेर का खजाना! 8 माह में मिला एक करोड़ से अधिक का दान - Devotees donated 1 crore

जिले के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में एक करोड़ से अधिक का चढ़ावा आया है. कोरोना काल में कुछ समय के लिए मंदिर बंद होने के बावजूद बीते आठ महीनों में मंदिर को एक करोड़ से अधिक का दान मिला है. साथ ही भक्तों ने सोने-चांदी के आभूषण भी चढ़ाये हैं.

World Famous Khajrana Ganesh Temple Devotees donated more than 1 crore cash jewellery in 8 months
खजराना गणेश पर बरसा कुबेर का खजाना! 8 माह में मिला एक करोड़ से अधिक का दान
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 12:29 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 12:38 PM IST

इंदौर। जिले के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में एक करोड़ से अधिक का चढ़ावा आया है. 22 अक्टूबर को शुरू हुई चढ़ावे की गिनती 26 अक्टूबर को पूरी हुई है. जिसमें 32 दान पेटियों से 1करोड़ 1लाख 80 हजार रूपये का दान मिला है. ये जानकारी खजराना गणेश मंदिर के प्रबंधन प्रकाश दुबे ने दी. भक्तों ने बंद हो चुके 500-1000 के नोट भी बड़ी संख्या में इस बार भगवान गणेश को अर्पित किए हैं.

खजराना गणेश पर बरसा कुबेर का खजाना! 8 माह में मिला एक करोड़ से अधिक का दान
एक करोड़ से अधिक का चढ़ावा

बीते 3 दिनों से खजराना गणेश मंदिर की दानपेटियों से निकली राशि की लगातार गिनती की जा रही थी. 32 दान पेटियों से लगभग 1करोड़ 1 लाख 80 हजार की राशि दान में प्राप्त हुई है. मंदिर के प्रबंधक प्रकाश दुबे ने बताया कि इस राशि को बैंक में जमा किया जाएगा. दान राशि की गिनती के लिए नगर निगम और मंदिर के 25 से ज्यादा कर्मचारी लगाए गए थे. इस बार मंदिर की दान पेटियों में चांदी-सोने के सिक्के और गहने भी निकले हैं.

6 माह से फरार कांग्रेस MLA का बेटा गिरफ्तार, महिला नेता से रेप करने का है आरोप

साथ ही बड़ी संख्या में विदेशी मुद्रा और भगवान गणेश से प्रार्थना करने वाले भक्तों के पत्र भी मिले हैं. बता दें कि इससे पहले 10 फरवरी को मंदिर की दान पेटियां खुलीं थी. करीब 8 महीने बाद फिर से दान राशि की गिनती की गयी है. भक्तों ने बंद हो चुके पांच सौ और एक हजार के नोट भी चढ़ाये हैं. बता दें कि कोरोना महामारी के कारण कुछ समय के लिए मंदिर बंद था, उसके बावजूद एक करोड़ से ऊपर का चढ़ावा आया है.

इंदौर। जिले के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में एक करोड़ से अधिक का चढ़ावा आया है. 22 अक्टूबर को शुरू हुई चढ़ावे की गिनती 26 अक्टूबर को पूरी हुई है. जिसमें 32 दान पेटियों से 1करोड़ 1लाख 80 हजार रूपये का दान मिला है. ये जानकारी खजराना गणेश मंदिर के प्रबंधन प्रकाश दुबे ने दी. भक्तों ने बंद हो चुके 500-1000 के नोट भी बड़ी संख्या में इस बार भगवान गणेश को अर्पित किए हैं.

खजराना गणेश पर बरसा कुबेर का खजाना! 8 माह में मिला एक करोड़ से अधिक का दान
एक करोड़ से अधिक का चढ़ावा

बीते 3 दिनों से खजराना गणेश मंदिर की दानपेटियों से निकली राशि की लगातार गिनती की जा रही थी. 32 दान पेटियों से लगभग 1करोड़ 1 लाख 80 हजार की राशि दान में प्राप्त हुई है. मंदिर के प्रबंधक प्रकाश दुबे ने बताया कि इस राशि को बैंक में जमा किया जाएगा. दान राशि की गिनती के लिए नगर निगम और मंदिर के 25 से ज्यादा कर्मचारी लगाए गए थे. इस बार मंदिर की दान पेटियों में चांदी-सोने के सिक्के और गहने भी निकले हैं.

6 माह से फरार कांग्रेस MLA का बेटा गिरफ्तार, महिला नेता से रेप करने का है आरोप

साथ ही बड़ी संख्या में विदेशी मुद्रा और भगवान गणेश से प्रार्थना करने वाले भक्तों के पत्र भी मिले हैं. बता दें कि इससे पहले 10 फरवरी को मंदिर की दान पेटियां खुलीं थी. करीब 8 महीने बाद फिर से दान राशि की गिनती की गयी है. भक्तों ने बंद हो चुके पांच सौ और एक हजार के नोट भी चढ़ाये हैं. बता दें कि कोरोना महामारी के कारण कुछ समय के लिए मंदिर बंद था, उसके बावजूद एक करोड़ से ऊपर का चढ़ावा आया है.

Last Updated : Oct 26, 2021, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.