इंदौर। महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया है. इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र एक 19 वर्षीय महिला का बाथरूम में अश्लील वीडियो बना लिया और उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत खजराना थाना पुलिस से की है. पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई की है.
घटना इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र की है. पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत कर बताया कि उसके पास में ही रहने वाले बबलू सिंह चौहान ने उसके बाथरूम में घुसकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया और उस अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस बीच पीड़िता ने आरोपी से कई बार उस वीडियो को डिलीट करने की गुहार लगाई लेकिन आरोपी हर बार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता.
दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज
बता दे कि पुलिस ने इस पूरे मामले में पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ 376, 342 और 506 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया है. वहीं पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल भी की जा रही है. वहीं आरोपी को पकड़ने के लिए विभिन्न तरह के प्रयास भी किया जा रहा है. फिलहाल प्रारंभिक तौर पर पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है.