इंदौर। शहर में लगातार आत्महत्याओं के मामले बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में पिछले दिनों चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पति, सास सहित देवर की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं.
डायरी और सुसाइ़ड नोट खोलेंगे आत्महत्या का राज !
पति की तलाश जारी
दहेज प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद मृतिका के परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं, जबकि मृतका का पति अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश लगातार जारी है.