इंदौर। इंदौर हाई कोर्ट में हनी ट्रैप मामले की एक महिला आरोपी ने एक आवेदन लगाया है और हाई कोर्ट से मांग की है कि संबंधित मामले में जल्द से जल्द सुनवाई की जाए. इंदौर की पलासिया पुलिस ने तकरीबन 2 साल पहले निगम अधिकारी हरभजन सिंह की शिकायत पर भोपाल की 5 महिलाओं के खिलाफ ब्लैकमेलिंग सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. इस पूरे मामले में एक के बाद एक इंदौर की जिला कोर्ट के साथ ही हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. इस मामले में आरोपी महिला ने इंदौर की जिला कोर्ट में आवेदन लगाते हुए हरभजन सिंह पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाने की मांग की थी, लेकिन इंदौर की जिला कोर्ट में कोरोना संक्रमण के चलते सुनवाई नहीं हो रही है. इसको लेकर आरोपी महिला ने इंदौर हाई कोर्ट में एक याचिका लगाई हुई है और हाई कोर्ट से मांग की है कि उस संबंधित मामले में जल्द से जल्द सुनवाई हो.
15 फरवरी को होगी सुनवाई
बता दें महिला आरोपी के द्वारा इंदौर हाई कोर्ट में आवेदन लगाकर उस पूरे मामले में जल्द से जल्द सुनवाई की गुहार लगाई गई है. अब इस पूरे मामले में 15 फरवरी को इंदौर हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. सुनवाई होने के बाद इंदौर हाई कोर्ट उस पूरे मामले में किस तरह आदेश देती है यह देखने लायक रहेगा.
दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग
हनी ट्रैप मामले की एक महिला आरोपी ने निगम अधिकारी हरभजन सिंह पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाने की इंदौर की जिला कोर्ट में मांग की है. उससे संबंधित एक आवेदन भी जिला कोर्ट में दिया है, लेकिन उस पूरे मामले में इंदौर की जिला कोर्ट में कोरोना संक्रमण के चलते सुनवाई नहीं हो रही है. उसी मामले में उसने इंदौर हाई कोर्ट में आवेदन लगा कर जल्द से जल्द सुनवाई की मांग की है.