ETV Bharat / state

इंदौर के चर्चित टरिंकल डागरे हत्याकांड से जुड़े गवाह पर हमला - इंदौर

कांग्रेस नेता टरिंकल डागरे हत्याकांड से जुड़े गवाहों पर आरोपियों के परिजनों ने हमला कर दिया.

टरिंकल डागरे हत्याकांड के गवाहों पर हमला
author img

By

Published : May 17, 2019, 2:26 PM IST

इंदौर। कांग्रेस नेता टरिंकल डागरे हत्याकांड से जुड़े गवाह पर हत्या के आरोप में बंद बदमाशों के परिजनों ने हमला कर दिया. हमले में टरिंकल की मां सीमा डागरे, छोटी बहन सुरुचि डागरे और अहम गवाह विजय सिंह तोमर घायल हो गए हैं.

टरिंकल डागरे हत्याकांड के गवाहों पर हमला

टरिंकल डागरे के परिजन शादी समारोह में शामिल होने घर गए थे, इसी दौरान आरोपी पक्ष के लोगों ने उन पर हमला कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

टरिंकल डागरे हत्याकाड इंदौर का सबसे चर्चित हत्याकांड रहा है. इस केस की आंच तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी पड़ी थी. सरकार बदलते ही हत्याकांड के सभी आरोपियों को जेल हुई है.

जेल में बंद सभी आरोपी जमानत के लिए आवेदन कर रहे हैं. लेकिन पीड़ित परिजनों के द्वारा आपत्ति जताने के बाद जमानत याचिका निरस्त कर दी गई है. लिहाजा अब पीडित परिवार पर हमला करवाकर दहशत बनाने की आरोपियों द्वारा कोशिश की जा रही है.

इंदौर। कांग्रेस नेता टरिंकल डागरे हत्याकांड से जुड़े गवाह पर हत्या के आरोप में बंद बदमाशों के परिजनों ने हमला कर दिया. हमले में टरिंकल की मां सीमा डागरे, छोटी बहन सुरुचि डागरे और अहम गवाह विजय सिंह तोमर घायल हो गए हैं.

टरिंकल डागरे हत्याकांड के गवाहों पर हमला

टरिंकल डागरे के परिजन शादी समारोह में शामिल होने घर गए थे, इसी दौरान आरोपी पक्ष के लोगों ने उन पर हमला कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

टरिंकल डागरे हत्याकाड इंदौर का सबसे चर्चित हत्याकांड रहा है. इस केस की आंच तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी पड़ी थी. सरकार बदलते ही हत्याकांड के सभी आरोपियों को जेल हुई है.

जेल में बंद सभी आरोपी जमानत के लिए आवेदन कर रहे हैं. लेकिन पीड़ित परिजनों के द्वारा आपत्ति जताने के बाद जमानत याचिका निरस्त कर दी गई है. लिहाजा अब पीडित परिवार पर हमला करवाकर दहशत बनाने की आरोपियों द्वारा कोशिश की जा रही है.

Intro:Body:

एंकर - काँग्रेस नेत्री टरिंकल डागरे हत्याकांड से जुडे एक गवाह पर हत्या के आरोप में बंद बदमाशो के परिजनों ने हमला कर दिया , बताया जा रहा है। कि टरिंकल डागरे के परिजन एक शादी समारोह में भाग लेकर घर गए थे कि उन पर आरोपी पक्ष के लोगो ने हमला कर दिया जिसमें टरिंकल की मां सीमा डागरे के साथ ही उसकी छोटी बहन सुरुचि डागरे और गवाह के अहम गवाह विजय सिंह तोमर पर हमला कर  घायल कर दिया ,बताया जा रहा है कि आरोपीयो ने कोर्ट में जमानत के लिए आवेदन लगा रखा है और उन्हें डर है कि टरिंकल डागरे के परिजन कही जमानत पर  आपत्ति नही ले ले ,इन्ही सब बातों को लेकर टरिंकल डागरे की परिजनों पर हमला किया गया ,फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।टरिंकल डागरे हत्याकाड इंदौर का सबसे चर्चित हत्याकांड रहा है जिसके आंच का असर तत्कालीन बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री रहे  शिवराज सिंह  चौहान पर भी पड़ी थी     वही सरकार बदलते ही हत्याकांड के सभी आरोपियों को जेल हुई है। वही जेल में बंद सभी आरोपी जमानत के लिए आवेदन कर रहे है लेकिन पीडिटी परिजनों के द्वारा आपत्ति लिए जाने के बाद जमानत आवेदन निरस्त हो जाता है इसलिए इस बार पीडित परिवार पर हमला करवाकर डराने का प्रयास हत्याकांड से जुड़े बादमश करवा रहे है। फिलहला पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है।





बाईट -संजय डागरे ,पिता



बाईट - रविन्द्र ,आरक्षक , बाणगंगा थानां ,इंदौर





फीड मेल पर है


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.