इंदौर। कांग्रेस नेता टरिंकल डागरे हत्याकांड से जुड़े गवाह पर हत्या के आरोप में बंद बदमाशों के परिजनों ने हमला कर दिया. हमले में टरिंकल की मां सीमा डागरे, छोटी बहन सुरुचि डागरे और अहम गवाह विजय सिंह तोमर घायल हो गए हैं.
टरिंकल डागरे के परिजन शादी समारोह में शामिल होने घर गए थे, इसी दौरान आरोपी पक्ष के लोगों ने उन पर हमला कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
टरिंकल डागरे हत्याकाड इंदौर का सबसे चर्चित हत्याकांड रहा है. इस केस की आंच तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी पड़ी थी. सरकार बदलते ही हत्याकांड के सभी आरोपियों को जेल हुई है.
जेल में बंद सभी आरोपी जमानत के लिए आवेदन कर रहे हैं. लेकिन पीड़ित परिजनों के द्वारा आपत्ति जताने के बाद जमानत याचिका निरस्त कर दी गई है. लिहाजा अब पीडित परिवार पर हमला करवाकर दहशत बनाने की आरोपियों द्वारा कोशिश की जा रही है.