ETV Bharat / state

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने किया इंदौर की पहली Vaccine on Wheels का शुभारंभ

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बुधवार को Vaccine on Wheels का शुभारंभ किया. यह वैन दिनभर घुमकर लोगों को वैक्सिन लगाएगी. Vaccine on Wheels की पहल Association of Industries Madhya Pradesh ने की है.

Launch of Vaccine on Wheels
Launch of Vaccine on Wheels
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 6:04 PM IST

इंदौर। Association of Industries Madhya Pradesh की पहल पर Vaccine on Wheels का बुधवार को मंत्री तुलसीराम सिलावट ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. इंडस्ट्रियल क्षेत्र के करीब 80 हजार से 1 लाख औद्योगिक श्रमिक कर्मचारियों और उनके परिवार को कोरोना वैक्सीन लगाने के उद्देश्य से चलित वैक्सीनेशन वैन पूरे इंडस्ट्रियल क्षेत्र में रोजाना घूमती रहेगी. जब तक सभी 18+ लोगों को वैक्सीनेशन के दोनों डोज नहीं लग जाते इस वैन का संचालन रुकेगा नहीं.

Vaccine on Wheels का शुभारंभ
  • कोरोना से लड़ाई में वैक्सीन कर रही ब्रम्हास्त्र का काम

इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद दफरिया ने बताया कि जब भी देश में कोई आपदा या महामारी आई है, तो उद्योगपति देश के लिए सदैव सहयोग के लिए खड़ा हुआ है. देश मे वैश्विक महामारी कोरोना ने अपना प्रकोप फैला दिया है, इससे बचाव के लिए वैक्सीन ब्रह्मास्त्र का काम कर रही है. मजदूरों की संख्या को देखते हुए उन्हें एक स्थान पर वैक्सीन नहीं लगाया जा सकता. इसको ध्यान में रखते हुए इंडस्ट्रियल से जुड़े तमाम लोगों ने यह निर्णय लिया. जिसके बाद चलित वैक्सीन वैन का शुभारंभ किया.

टीकाकरण से बच रहे बैंड कलाकारों ने आखिरकार लगवाई vaccine, खुशी में वैक्सीनेशन सेंटर पर ही बजाया बैंड

  • महत्त्वपूर्ण कवच है कोरोना वैक्सीन

वैक्सीनेशन वैन का शुभारंभ के बाद मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि तीसरी लहर को रोकने के लिए वैक्सीन महत्त्वपूर्ण कवच रहेगा और ये चलित वैक्सीनेशन वैन संपूर्ण औधोगिक क्षेत्र में घूम कर लोगों को वैक्सीन लगाएगी. इस कार्य के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री और जनता की ओर से इंडस्ट्रियल एसोसिएशन का धन्यवाद दिया.

इंदौर। Association of Industries Madhya Pradesh की पहल पर Vaccine on Wheels का बुधवार को मंत्री तुलसीराम सिलावट ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. इंडस्ट्रियल क्षेत्र के करीब 80 हजार से 1 लाख औद्योगिक श्रमिक कर्मचारियों और उनके परिवार को कोरोना वैक्सीन लगाने के उद्देश्य से चलित वैक्सीनेशन वैन पूरे इंडस्ट्रियल क्षेत्र में रोजाना घूमती रहेगी. जब तक सभी 18+ लोगों को वैक्सीनेशन के दोनों डोज नहीं लग जाते इस वैन का संचालन रुकेगा नहीं.

Vaccine on Wheels का शुभारंभ
  • कोरोना से लड़ाई में वैक्सीन कर रही ब्रम्हास्त्र का काम

इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद दफरिया ने बताया कि जब भी देश में कोई आपदा या महामारी आई है, तो उद्योगपति देश के लिए सदैव सहयोग के लिए खड़ा हुआ है. देश मे वैश्विक महामारी कोरोना ने अपना प्रकोप फैला दिया है, इससे बचाव के लिए वैक्सीन ब्रह्मास्त्र का काम कर रही है. मजदूरों की संख्या को देखते हुए उन्हें एक स्थान पर वैक्सीन नहीं लगाया जा सकता. इसको ध्यान में रखते हुए इंडस्ट्रियल से जुड़े तमाम लोगों ने यह निर्णय लिया. जिसके बाद चलित वैक्सीन वैन का शुभारंभ किया.

टीकाकरण से बच रहे बैंड कलाकारों ने आखिरकार लगवाई vaccine, खुशी में वैक्सीनेशन सेंटर पर ही बजाया बैंड

  • महत्त्वपूर्ण कवच है कोरोना वैक्सीन

वैक्सीनेशन वैन का शुभारंभ के बाद मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि तीसरी लहर को रोकने के लिए वैक्सीन महत्त्वपूर्ण कवच रहेगा और ये चलित वैक्सीनेशन वैन संपूर्ण औधोगिक क्षेत्र में घूम कर लोगों को वैक्सीन लगाएगी. इस कार्य के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री और जनता की ओर से इंडस्ट्रियल एसोसिएशन का धन्यवाद दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.