इंदौर। शहर में महिला अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, आए दिन छेड़छाड़, बदतमीजी, रेप, लूट जैसी घटनाए सामने आ रही हैं. ताजा मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र से आया है, जहां 3 लोगों ने मिलकर एक महिला को जमकर पीटा. वहीं पिटाई के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के स्कीम नम्बर 78 के करीब विद्या विजय स्कूल की बताई जा रही है. जहां 2 महिलाओं को बेतरतीब तरीके से पीटा गया जिसके बाद एक महिला मौके पर मूर्छित हो गई थी. हालांकि कुछ देर बाद महिला को होश आ गया था.
घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की थी पर पुलिस ने मामले को रफा दफा करना चाहा पर जू वीडियों वायरल हो गया तो पुलिस मामने को सीरियर लिया और जांच शुरू की.