ETV Bharat / state

'मिनी मुंबई' की सड़कों पर बाइक से फर्राटे भरते दिखे विक्की कौशल - बाइक राइड पर विक्की कौशल

इंदौर में चल रही यशराज प्रोडक्शन के फिल्म की शूटिंग के बाद अभिनेता विक्की कौशल इंदौर की सड़कों पर बाइक में सैर करते नजर आए, हलांकि खुद को कैमरे में कैद होते देख वो कार से होटल के लिए रवाना हो गए.

Vicky Kaushal goes out on bike ride in Indore
बाइक राइड पर विक्की कौशल
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 3:07 PM IST

Updated : Feb 8, 2021, 3:23 PM IST

इंदौर। अपनी शूटिंग के दौरान भी फिल्म अभिनेता विक्की कौशल अपने बाइक दौड़ाने के शौक से जुदा नहीं रह पाते, यही वजह है कि उन्हें जब मौका मिलता है, वह कार से उतरकर बाइक दौड़ाने लगते हैं.

Vicky Kaushal goes out on bike ride in Indore
बाइक राइड पर विक्की कौशल

इंदौर में ऐसा ही नजारा दिखा रविवार शाम को जब शूटिंग खत्म होने के बाद विक्की कौशल शूटिंग लोकेशन से निकलकर होटल के लिए रवाना हुए.

Vicky Kaushal goes out on bike ride in Indore
बाइक राइड पर विक्की कौशल

रेडीसन चौराहे पर पहले दो बाइकर्स विक्की कौशल को शहर घुमाने के लिए इंतजार कर रहे थे, जैसे ही विकी की कार चौराहा क्रॉस करके, वहां पहुंची वे कार में से उतरकर बाइक पर सवार हो गए.

Vicky Kaushal goes out on bike ride in Indore
बाइक राइड पर विक्की कौशल

जब उन्हें लगा कि बाइक चलाते हुए उन्हें कोई अपने कैमरे में क्लिक कर रहा है तो वे कैमरे से बचने के लिए दाएं-बाएं सिर घुमाते रहे. अंतत: उन्होंने बाइक रूकवाई और साथ चल रही अपनी कार में बैठकर होटल पहुंच गए.

Vicky Kaushal goes out on bike ride in Indore
बाइक राइड पर विक्की कौशल

इन दिनों शहर और आसपास के इलाके में यशराज प्रोडक्शन के आगामी फिल्म की शूटिंग जारी है. पिछले दिनों मांडू और महेश्वर में फिल्माए गए कुछ सीन के बाद रविवार को इंदौर में बायपास स्थित एडवांस एकेडमी स्कूल में शूटिंग की गई. इसमें विक्की कौशल पर कुछ सीन शूट किए गए.

इंदौर। अपनी शूटिंग के दौरान भी फिल्म अभिनेता विक्की कौशल अपने बाइक दौड़ाने के शौक से जुदा नहीं रह पाते, यही वजह है कि उन्हें जब मौका मिलता है, वह कार से उतरकर बाइक दौड़ाने लगते हैं.

Vicky Kaushal goes out on bike ride in Indore
बाइक राइड पर विक्की कौशल

इंदौर में ऐसा ही नजारा दिखा रविवार शाम को जब शूटिंग खत्म होने के बाद विक्की कौशल शूटिंग लोकेशन से निकलकर होटल के लिए रवाना हुए.

Vicky Kaushal goes out on bike ride in Indore
बाइक राइड पर विक्की कौशल

रेडीसन चौराहे पर पहले दो बाइकर्स विक्की कौशल को शहर घुमाने के लिए इंतजार कर रहे थे, जैसे ही विकी की कार चौराहा क्रॉस करके, वहां पहुंची वे कार में से उतरकर बाइक पर सवार हो गए.

Vicky Kaushal goes out on bike ride in Indore
बाइक राइड पर विक्की कौशल

जब उन्हें लगा कि बाइक चलाते हुए उन्हें कोई अपने कैमरे में क्लिक कर रहा है तो वे कैमरे से बचने के लिए दाएं-बाएं सिर घुमाते रहे. अंतत: उन्होंने बाइक रूकवाई और साथ चल रही अपनी कार में बैठकर होटल पहुंच गए.

Vicky Kaushal goes out on bike ride in Indore
बाइक राइड पर विक्की कौशल

इन दिनों शहर और आसपास के इलाके में यशराज प्रोडक्शन के आगामी फिल्म की शूटिंग जारी है. पिछले दिनों मांडू और महेश्वर में फिल्माए गए कुछ सीन के बाद रविवार को इंदौर में बायपास स्थित एडवांस एकेडमी स्कूल में शूटिंग की गई. इसमें विक्की कौशल पर कुछ सीन शूट किए गए.

Last Updated : Feb 8, 2021, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.