इंदौर। अपनी शूटिंग के दौरान भी फिल्म अभिनेता विक्की कौशल अपने बाइक दौड़ाने के शौक से जुदा नहीं रह पाते, यही वजह है कि उन्हें जब मौका मिलता है, वह कार से उतरकर बाइक दौड़ाने लगते हैं.
![Vicky Kaushal goes out on bike ride in Indore](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-ind-03-vikky-pkg-7201450_08022021134613_0802f_1612772173_601.jpg)
इंदौर में ऐसा ही नजारा दिखा रविवार शाम को जब शूटिंग खत्म होने के बाद विक्की कौशल शूटिंग लोकेशन से निकलकर होटल के लिए रवाना हुए.
![Vicky Kaushal goes out on bike ride in Indore](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-ind-03-vikky-pkg-7201450_08022021134613_0802f_1612772173_248.jpg)
रेडीसन चौराहे पर पहले दो बाइकर्स विक्की कौशल को शहर घुमाने के लिए इंतजार कर रहे थे, जैसे ही विकी की कार चौराहा क्रॉस करके, वहां पहुंची वे कार में से उतरकर बाइक पर सवार हो गए.
![Vicky Kaushal goes out on bike ride in Indore](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-ind-03-vikky-pkg-7201450_08022021134613_0802f_1612772173_626.jpg)
जब उन्हें लगा कि बाइक चलाते हुए उन्हें कोई अपने कैमरे में क्लिक कर रहा है तो वे कैमरे से बचने के लिए दाएं-बाएं सिर घुमाते रहे. अंतत: उन्होंने बाइक रूकवाई और साथ चल रही अपनी कार में बैठकर होटल पहुंच गए.
![Vicky Kaushal goes out on bike ride in Indore](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-ind-03-vikky-pkg-7201450_08022021134613_0802f_1612772173_408.jpg)
इन दिनों शहर और आसपास के इलाके में यशराज प्रोडक्शन के आगामी फिल्म की शूटिंग जारी है. पिछले दिनों मांडू और महेश्वर में फिल्माए गए कुछ सीन के बाद रविवार को इंदौर में बायपास स्थित एडवांस एकेडमी स्कूल में शूटिंग की गई. इसमें विक्की कौशल पर कुछ सीन शूट किए गए.