इंदौर। मध्य प्रदेश में चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत इंदौर के केंद्रीय जेल में बंद कैदियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं, शनिवार को केंद्रीय जेल में सांसद शंकर लालवानी ने वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया. सासंद ने इस दौरान जेल में व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.
- 300 कैदियों को लगी अब तक वैक्सीन
शहर में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है और इससे लड़ने के लिए वैक्सीनेशन अभियान में तेजी से चलाया जा रही है. इंदौर जेल में अब तक वैक्सीनेशन अभियान के तहत 45 वर्ष से अधिक उम्र के करीब 300 कैदियों को वैक्सीन लगाई गई है. केंद्रीय जेल में वर्तमान में 1400 कैदी हैं, जिन्हें कोरोना नियमों के तहत सुरक्षित रखा जा रहा है.
कोरोना की वर्तमान स्थिति, टीकाकरण अभियान की आज रात समीक्षा करेंगे पीएम मोदी
- सांसद से जेल अधिकारियों की मांग
केंद्रीय जेल में बंद कैदियों के वैक्सीनेशन का जायजा लेने के बाद जेल अधिकारियों ने सांसद के सामने कई मांगे रखी. अधिकारियों ने मांग की है कि अन्य जिलों में गौशाला बनी हुई है, जो कि इंदौर में भी बनाई जाए. इसी के साथ जेल प्रबंधक ने कई कैदियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मांग की है.