इंदौर। शहर में शराब तस्करी में फंसाने के एवज में लोगों से पैसे वसूलने वाले दो पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ अधिकारियों ने सस्पेंड कर दिया है. फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की थी, जिसके बाद पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई.
- दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
दरअसल इंदौर के सदर बाजार थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मी अन्य थानों में पदस्थ पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर शराब तस्करी के मामले में फंसाने के एवज में एक लाख रुपए की डिमांड एक व्यक्ति से कर रहे थे. जिसकी शिकायत फरियादी ने वरिष्ठ अधिकारियों से की. जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करते हुए सदर बाजार थाने में पदस्थ दो सिपाही लकी और कमल को सस्पेंड कर दिया.
जिला अस्पताल से फरार हुई महिला कैदी, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
- झूठा फंसाने के एवज में की रिश्वत की डिमांड
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक फरियादी ने शिकायत की थी कि पुलिसकर्मी उसके पास आए और एक लाख रुपे की डिमांड करने लगे. जब उसने पैसे देने से मना किया तो उसे शराब तस्करी के मामले में झूठा फंसाने के आरोप लगाते हुए, उसे थाने पर भी ले गए और उसे घंटों थानों के अंदर बैठा रखा. इसके बाद उसने विभिन्न तरह से व्यवस्था करते हुए पुलिसकर्मियों को एक लाख रुपए दिए और उसके बाद उसे थाने से छोड़ा गया. लेकिन इस पूरे मामले में पुलिसकर्मियों ने किसी तरह की कोई कार्रवाई या सूचना आला अधिकारियों को नहीं दी. जब पूरा मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा तो वरिष्ठ अधिकारियों ने काफी बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए. पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया.