ETV Bharat / state

चेहरे पर पैर रख खदान के मजदूर की जमकर पिटाई, सुपरवाइजर ने कमर पर बरसाई बेल्ट

इंदौर के बेटमा थाना क्षेत्र के आरआर स्टोन खदान में काम करने वाले मजदूरों के साथ बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक शख्स अपशब्द कहते हुए मजदूर के चेहरे में पैर रखता है. तो वहीं दूसरा शख्स उसके पैर पकड़कर उल्टा कर उठाता है और तीसरा बेल्ट से उसे बेहरमी से पीटता है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

two-drivers-beaten-up
दो ड्राइवरों के साथ मारपीट
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 2:49 PM IST

Updated : Dec 5, 2020, 6:26 PM IST

इंदौर। शहर में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला बेटमा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां सैलरी नहीं मिलने पर खदानों में काम करने वाले मजदूरों ने काम करना बंद कर दिया. इस बात की जानकारी जैसे ही खदानों के सुपरवाइजर को लगी, तो उन्होंने गाड़ी चलाने वाले ड्राइवरों के साथ जमकर मारपीट कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आरआर स्टोन खदान में काम करने वाले मजदूरों के साथ बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक शख्स अपशब्द कहते हुए मजदूर के चेहरे में पैर रखता है. तो वहीं दूसरा शख्स उसके पैर पकड़कर उल्टा कर उठाता है और तीसरा बेल्ट से उसे बेहरमी से पीटता है.

डीआईजी, हरिनायारण चारी मिश्र

पूरा मामला समझिए

घटना तकरीबन 30 किलोमीटर दूर बेटमा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां गिट्टी खदानों में काम करने वाले मजदूरों को सैलरी नहीं मिली थी, जिसके बाद उन्होंने काम करना बंद कर दिया था. इस बात की जानकारी जैसे ही गिट्टी खदान के सुपरवाइजर को लगी, तो उन्होंने गाड़ी चलाने वाले ड्राइवरों को खदान पर बुलाया. यहां उनके साथ मारपीट कर दी गई. इस दौरान ड्राइवर उनसे माफी मांगते रहे, लेकिन सुपरवाइजर सहित अन्य लोग नहीं माने. जिन दो ड्राइवरों की जमकर मारपीट की गई, उन्हें काफी दिनों से सैलरी नहीं मिली थी. इसी वजह से उन्होंने खदान पर काम करना बंद कर दिया था.

दो ड्राइवरों के साथ मारपीट
बलाई समाज ने संभाला मैदान

बलाई समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने पूरे मामले को लेकर आला अधिकारियों से बात की. वहीं इसी संबंध में आज डीआईजी कार्यालय पर कार्रवाई को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा. जिन दो ड्राइवरों के साथ सुपरवाइजर ने मारपीट की, वह बलाई समाज के हैं. इसलिए सुपरवाइजर सहित अन्य लोगों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर जमकर समाज द्वारा जमकर विरोध किया गया.

बता दें कि, शहर में इस तरह के घटनाक्रम पहले भी सामने आ चुके हैं. पिछले दिनों एक शराब कारोबारी ने भी इसी तरह से अपने कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने शराब कारोबारी पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कोर्ट के सामने पेश किया था.

तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने तीन आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी पर एनएसए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

इंदौर। शहर में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला बेटमा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां सैलरी नहीं मिलने पर खदानों में काम करने वाले मजदूरों ने काम करना बंद कर दिया. इस बात की जानकारी जैसे ही खदानों के सुपरवाइजर को लगी, तो उन्होंने गाड़ी चलाने वाले ड्राइवरों के साथ जमकर मारपीट कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आरआर स्टोन खदान में काम करने वाले मजदूरों के साथ बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक शख्स अपशब्द कहते हुए मजदूर के चेहरे में पैर रखता है. तो वहीं दूसरा शख्स उसके पैर पकड़कर उल्टा कर उठाता है और तीसरा बेल्ट से उसे बेहरमी से पीटता है.

डीआईजी, हरिनायारण चारी मिश्र

पूरा मामला समझिए

घटना तकरीबन 30 किलोमीटर दूर बेटमा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां गिट्टी खदानों में काम करने वाले मजदूरों को सैलरी नहीं मिली थी, जिसके बाद उन्होंने काम करना बंद कर दिया था. इस बात की जानकारी जैसे ही गिट्टी खदान के सुपरवाइजर को लगी, तो उन्होंने गाड़ी चलाने वाले ड्राइवरों को खदान पर बुलाया. यहां उनके साथ मारपीट कर दी गई. इस दौरान ड्राइवर उनसे माफी मांगते रहे, लेकिन सुपरवाइजर सहित अन्य लोग नहीं माने. जिन दो ड्राइवरों की जमकर मारपीट की गई, उन्हें काफी दिनों से सैलरी नहीं मिली थी. इसी वजह से उन्होंने खदान पर काम करना बंद कर दिया था.

दो ड्राइवरों के साथ मारपीट
बलाई समाज ने संभाला मैदान

बलाई समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने पूरे मामले को लेकर आला अधिकारियों से बात की. वहीं इसी संबंध में आज डीआईजी कार्यालय पर कार्रवाई को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा. जिन दो ड्राइवरों के साथ सुपरवाइजर ने मारपीट की, वह बलाई समाज के हैं. इसलिए सुपरवाइजर सहित अन्य लोगों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर जमकर समाज द्वारा जमकर विरोध किया गया.

बता दें कि, शहर में इस तरह के घटनाक्रम पहले भी सामने आ चुके हैं. पिछले दिनों एक शराब कारोबारी ने भी इसी तरह से अपने कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने शराब कारोबारी पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कोर्ट के सामने पेश किया था.

तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने तीन आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी पर एनएसए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Last Updated : Dec 5, 2020, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.